Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 22 नवंबर 2025

आदित्यपुर: इंद्रा बस्ती में युवक पर छापर से हमला, दो नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज

सरायकेला-खरसावां: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 17 हरि ओम नगर स्थित इंद्रा बस्ती में आज सुबह एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने की घटना सामने आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रवि साहनी, पिता राजू साहनी, निवासी इंद्रा बस्ती, रोड नंबर-5, हरि ओम नगर, पर सुबह करीब 9 बजे उस समय हमला किया गया जब वह अपने बाथरूम में स्नान कर रहा था।

आरोप है कि इंद्रा बस्ती के ही रहने वाले राज नाग और मनसु मंडल ने छापर (लोहे/लकड़ी का धारदार औजार) से उस पर हमला किया। हमले के बाद किसी तरह अपनी जान बचाते हुए पीड़ित रवि साहनी आदित्यपुर थाना पहुँचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी।






थाना पुलिस ने उसे इलाज के लिए आदित्यपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

पीड़ित रवि साहनी के अनुसार, दोनों आरोपी नशे की हालत में आए दिन इलाके में उपद्रव करते हैं, चोरी तथा मारपीट जैसी घटनाओं में भी संलिप्त रहते हैं। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking