Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 22 नवंबर 2025

बहरागोड़ा: कैमी गांव में शुरू हुआ नाली निर्माण, ग्रामीणों को मिलेगी जलभराव से राहत.......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बनकटा पंचायत स्थित कैमी गांव में बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर महंती ने अपनी विधायक निधि से स्वीकृत नाली निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। यह नाली मजना तालाब से पुरुषोत्तम मन्ना के घर तक बनाई जाएगी। यह नया निर्माण गांव की वर्षों पुरानी जल निकासी और जलभराव की समस्या को दूर करने में मदद करेगा। विधायक ने दिया तेज विकास का आश्वासन शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक समीर महंती ने कहा कि यह नाली निर्माण उनके मुख्य चुनावी वादों में शामिल था, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता पूरे क्षेत्र में विकास कार्यों को लगातार गति देना है, ताकि ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं बिना बाधा मिल सकें।ग्रामीणों ने जताया आभार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। लोगों ने नाली निर्माण की शुरुआत पर विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे उन्हें जलभराव, गंदगी और बदबू से बड़ी राहत मिलेगी। इस मौके पर कई स्थानीय नेता और पदाधिकारी मौजूद थे, जिनमें प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, मुना होता, पप्पू कर, जयंत कर, राजू मन्ना, ऋतिक कर, अरुण बारिक, चंदन कर, अंतर्यामी कर, बंकिम चंद्र कर, सुजय डागूआ और सुमित मैती समेत पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking