Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 22 नवंबर 2025

धनबाद: एबीजी के कोल कर्मी की मौत,मिला प्रोविजनल नियोजन, मृतक बरोरा के मंदरा का रहने वाला था,सड़क दुर्घटना में हुआ था घायल

कतरास :-बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के एबीजी कोलियरी के सीएचपी में कार्यरत स्पोर्ट मिस्त्री जगदीश बाउरी (49) की इलाज के दौरान मौत हो गई.मृतक 30 सितंबर को द्वितीय पाली में कार्य कर अपने आवास लौट रहे थे कि तभी बरोरा के पास किसी मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये.केंद्रीय अस्पताल से रेफर जलान हास्पिटल धनबाद कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई.परिजन व धकोकसं समर्थकों ने उनके शव को कोलियरी के हाजरी घर के समीप रखकर धरना पर बैठ गए.उनका कहना है कि जगदीश के आश्रित पुत्र गौतम कुमार को तत्काल प्रोविजलन नियोजन पत्र दिया जाये.शाम को एबीजी परियोजना कार्यालय में वार्ता हुई.जहां पत्नी रेणुका देवी के समक्ष पुत्र गौतम को पीओ एसके शरण,डिप्टी सीपीएम अमित महतो ने प्रोविजनल नियोजन पत्र सौपा.इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.मृतक बरोरा के मंदरा का रहने वाला था.मृतक का तीन पुत्री व एक पुत्र है.मौके पर धकोकसं के जिलाध्यक्ष मुरारी तांती,केंद्रीय संगठन मंत्री सुशील कुमार सिंह, फूलचंद दसौंधी, गजेंद्र कुमार, विजय सिंह, चंद्रशेखर महतो, नुनुमनी सिंह, रामबचन पासवान, सुशील सिंह आदि थे.



0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking