आदित्यपुर : पूर्व प्रखर पत्रकार एवं शिक्षा जगत के समर्पित हस्ताक्षर हेमंत श्रीवास्तव का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद असामयिक निधन हो गया। वे 58 वर्ष के थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही आदित्यपुर सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
शनिवार दोपहर लगभग 1 बजे उन्होंने आदित्यपुर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। हेमंत श्रीवास्तव ने 1990 के दशक में अपनी तेजतर्रार और प्रभावी पत्रकारिता से पाठकों के बीच विशेष पहचान बनाई थी। इस दौरान उन्होंने *“आवाज”* और *“चमकता आईना”* जैसे प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य किया, जहाँ उनकी लेखनी को व्यापक सराहना मिली।
पत्रकारिता में उल्लेखनीय सफलता के बाद वर्ष 2000 में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखा और सहायक शिक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त हुए। इसके बाद उन्होंने सहायक शिक्षक से लेकर प्रधानाचार्य तक की जिम्मेदारियाँ अत्यंत निष्ठा और ईमानदारी से निभाईं। पिछले कुछ वर्षों से वे गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके चलते उनकी प्रतिनियुक्ति उनके घर के निकट मध्य विद्यालय कुलुपटंगा में कर दी गई थी।
**परिवार में शोक का माहौल**
स्वर्गीय हेमंत श्रीवास्तव अपने पीछे पत्नी और एक अविवाहित पुत्र को छोड़ गए हैं। उनका पुत्र वर्तमान में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। परिवार, पत्रकार समुदाय और शिक्षा क्षेत्र के लिए यह क्षति अपूरणीय मानी जा रही है।
**रविवार को होगा अंतिम संस्कार**
हेमंत श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार रविवार को बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट पर किया जाएगा।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें