बहरागोड़ा:-शुक्रवार को जामिरडिहा चौक में जेएलकेएम नेता कलन महतो, छात्र नेता राजु महतो, कुड़मी नेता अजित महतो एवं समाजसेवी झाड़ेश्वर महतो ने संयुक्त रूप से एसियन खोखो गेम का कोच अखिलेश्वर प्रसाद,अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी सुरेश नारायण, विश्व रिकॉर्ड होल्डर अमित मोदक का पहली बार बहरागोड़ा आने पर स्वागत किया.
अमित मोदक ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण जीवन को ओर बेहतर करने के उद्देश्य से संभावना की तलाश करने पंहुचे बहरागोड़ा.उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा आदिवासी बहुल क्षेत्र है तथा सामाजिक और आर्थिक दृष्टि कोण से यह बहुत ही पिछड़े क्षेत्र है.जेएलकेएम नेता कलन महतो ने कहा कि सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में हम संयुक्त रूप से काम करेंगे.गरीब,असहाय एवं अत्यंत निर्धन छात्र को हम बेहतर अवसर प्रदान करेंगे.कलन महतो ने कहा कि बहरागोड़ा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारी पहली प्राथमिकता है.इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रणय राय,खोका कर्मकार उपस्थित थे.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें