सरायकेला: सरायकेला के पदमपुर गांव में आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन फाइनल मुकाबले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि मनोज कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों का टॉस करवा कर फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल हमारी संस्कृति है और यह समाज को एकजुट करता है। खेल से अनुशासन, करियर और पहचान बनती है, और यह हमारे युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है। इसके अलावा, खेल से शारीरिक स्वास्थ्य और विकास भी होता है, जो हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने आदिवासी विकास संघ द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले 45 सालों से फुटबाल प्रतियोगिता करवाकर इतिहास बनाने का काम करने के लिए संघ के संरक्षक धनपति सरदार जी को विशेष श्रेय दिया।
इस अवसर पर आदिवासी विकास संघ पदमपुर के एमपी सरदार, अध्यक्ष करमु सरदार, सचिव संदीप सरदार, वासु सरदार, कोषाध्यक्ष लखीराम सरदार, शिवराम सरदार एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। फाइनल मुकाबले में खेल प्रशंसकों की भारी भीड़ थी।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें