भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश (जे.पी.) नड्डा 6 और 7 दिसंबर को दो दिवसीय झारखंड प्रवास पर रहेंगे।उनका यह दौरा झारखंड में संगठन को सशक्त बनाने, कार्यकर्ताओं में जोश भरने और आने वाले चुनावी अभियान को गति देने के उद्देश्य से बेहद अहम माना जा रहा है।
भाजपा के सूत्रों के अनुसार, नड्डा शुक्रवार की शाम देवघर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे,जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।उनके आगमन को लेकर देवघर शहर में भाजपा के झंडे, पोस्टर और स्वागत बैनर से पूरा इलाका सजा दिया गया है।
*6 दिसंबर (शनिवार) का कार्यक्रम*
सुबह 9:00 बजे — जे.पी. नड्डा बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेंगे, राज्य और देश की खुशहाली की कामना करेंगे।
यहां उनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
सुबह 10:00 बजे — नड्डा देवघर में नवनिर्मित भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।
इस अवसर पर वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहेंगे कि “भाजपा सिर्फ़ एक पार्टी नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए समर्पित परिवार है।”
सुबह 11:00 बजे — वे झारखंड प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे,
जहां पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे।
इस सम्मेलन में नड्डा संगठन की मजबूती, बूथ स्तर पर विस्तार, और आने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर दिशा देंगे।
शाम 4:30 बजे — नड्डा एम्स देवघर पहुंचकर संस्थान के विकास कार्यों और स्वास्थ्य सुविधाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक करेंगे।
इस बैठक में वे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के ज़मीनी असर का आकलन करेंगे।
*7 दिसंबर (रविवार)*
दूसरे दिन वे पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और
संगठनात्मक समीक्षा के बाद दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें