नव वर्ष के मद्देनजर उपायुक्त सरायकेला के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अधीक्षक उत्पाद के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर बुधवार को गम्हरिया थाना क्षेत्र के गंजिया बैराज के पास जंगली इलाके में बने एक अस्थायी मकान पर छापेमारी हुई।
छापेमारी में उत्पाद विभाग ने एक बड़े अवैध विदेशी शराब विनिर्माण केंद्र का भंडाफोड़ किया। मौके से 200 लीटर स्पिरिट, 50 लीटर तैयार अवैध विदेशी शराब, 2 लीटर कैरामेल और भारी मात्रा में बोतल बंद करने के उपकरण, नकली लेबल, ढक्कन, खाली बोतलें, रंग-फ्लेवर मिलाने की सामग्री बरामद की गई। बोतलों पर मैकडॉवेल, रॉयल स्टैग, स्टर्लिंग रिज़र्व जैसे लोकप्रिय ब्रांडों के नकली लेबल थे।
अवैध फैक्ट्री लंबे समय से सक्रिय थी और नकली शराब सप्लाई किया जा रहा था। आरोपित मौके से फरार हैं, उनकी पहचान के लिए खुफिया जांच जारी है और गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है। उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।
कार्रवाई में उत्पाद विभाग सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम के अधिकारी और गम्हरिया थाना की टीम शामिल थी।












0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें