वार्ड 17 के शिव काली मन्दिर के प्रांगण में तेजश्विनी संगठन की ओर से सामूहिक सत्यनारायण स्वामी कथा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य यजमान वार्ड 17 की पूर्व पार्षद सह तेजश्विनी अध्यक्ष श्रीमती नीतू शर्मा के द्वारा आयोजन किया गया. कथा में काफी संख्या में तेजश्विनी भाग लीं.
उन्होंने कहा इस तरह का सामूहिक पूजा हमेशा होनी चाहिए, पंडित चंद्रभान पाण्डेय जी ने कहा जिस माह में पूर्णिमा गुरुवार को पड़ता हैं उस दिन सत्यनारायण पूजा का विशेष फल प्राप्त होता हैं. कथा के आयोजन कर्ता श्रीमती नीतू शर्मा ने कहा पूर्व में भी सामूहिक पूजा कथा करवाया गया था हमारी कोशिश रहेगी की इस तरह का आयोजन हमेशा हो
.











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें