जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय, जमशेदपुर की माननीय कुलपति प्रो॰ (डॉ॰) अंजिला गुप्ता के मार्ग-दर्शन, रजिस्ट्रार डॉ॰ सलोमी कुजूर के सहयोग एवं डॉ अन्नापूर्णा झा, सी॰भी॰सी॰ के नेतृत्व में IIAM, Ranchi के निदेशक डॉ॰ आरती महतो द्वारा विश्वविद्यालय के छात्राओं को शोध पत्र लेखन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संकायध्यक्ष वाणिज्य डॉ॰ दीपा शरण, डॉ॰ रूपाली पात्रा, डॉ॰ माधुरी प्रियदर्शनी, डॉ सरिता कुमारी, डॉ॰ विश्वराज लाल, डॉ॰ ममता कुमारी, श्री नरेश कुमार मंडल समेत सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक अधिकारी गण एवं विज्ञान की विभिन्न शाखाओं की छात्राएँ उपस्थित रही।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें