घाटशिला: सोना देवी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, घाटशिला के छात्रों ने एचसीएल के मुसाबनी कांस्ट्रेटर प्लांट का औद्योगिक भ्रमण किया
• खदानों से प्राप्त तांबे के अयस्क का वैज्ञानिक तरीके से परिशोधन के बारे में जाना
• औद्योगिक एवं तकनीकी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के बारे में भी जाना
सोना देवी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी घाटशिला के छात्रों ने आज दिनांक पांच दिसंबर 2025 को हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के इंडियन कॉपर कॉम्पलेक्स आईसीसी के मुसाबनी कांस्ट्रेटर प्लांट का औद्योगिक भ्रमण किया. इस शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को खनन एवं धातु प्रसंस्करण उद्योग की वास्तविक कार्यप्रणाली और तकनीकी प्रक्रियाओं से परिचित कराना रहा. यह प्लांट सुरदा, राखा एवं अन्य खदानों से प्राप्त तांबे के अयस्क का वैज्ञानिक तरीके से परिशोधन, समृद्धिकरण, परिशुद्ध तांबा प्राप्त करने के तरीके के बारे में बताया गया. इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान आज एचसीएल के उपमहाप्रबंधक श्री जेपी मिश्रा, वरिष्ठ अधिकारी एम जेड खान तथा इलेक्ट्रिकल विभाग की श्वेता कुमारी ने छात्र छात्राओं को प्लांट संचालन क्रशिंग ग्राइंडिंग प्लोटेशन प्रक्रिया तथा गुणवत्ता नियंत्रण के साथ साथ सुरक्षा मानकों के बारे में बताया. साथ ही कार्य के दौरान बरते जाने वाली सुरक्षा प्रक्रिया और औद्योगिक वातावरण के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान विद्यार्थियों को माइनिंग, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्रोसेस इंजीनियरिंग के व्यवहारिक अनुप्रयोगों को प्रत्यक्ष रूप से समझने का अवसर दिया जिससे विद्यार्थियों की तकनीकी समझ, औद्योगिक दृष्टि तथा भविष्य में रोजगार प्राप्त करने की संभावनाओं के बारे में बताया. इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान इंजीनियरिंग विभाग की अध्यक्ष पूजा तिवारी, मेकेनिकल विभाग के अध्यक्ष विनय प्रकाश चैधरी तथा ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के श्री सिद्धांत कुमार एवं डॉ नीलमणि कुमार उपस्थित थे.











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें