Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 27 नवंबर 2025

पोटोबेड़ा में कुराल पंचमी के अवसर पर ओड़िया नाटक कार्यक्रम आयोजित, जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने किया उद्घाटन

खरसावां प्रखंड के कृष्णापुर पंचायत अंतर्गत पोटोबेड़ा गांव में कुराल पंचमी चक्का पूजा के अवसर पर बुधवार रात को ओड़िया नाटक का मंचन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा व जिप सदस्य सावित्री बानरा ने फिता काट कर किया. इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि ओड़िया नाटक के माध्यम से झारखंड में ओड़िया भाषा संस्कृति परंपरा जीवित है. नाट्य संस्थाएं हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग हैं. नाटकों के माध्यम से हमें सीख मिलती है.





इसमें क्षेत्र की कला, संस्कृति व परंपरा भी समाहित है. ऐसे आयोजन से सामाजिक एकजुटता बनी रहेगी. नाटक से पूर्व कलाकारों ने अपने गीत, संगीत व नृत्य के माध्यम से भी समां बांधा. यह नाटक सामाजिक कथाओं पर आधारित ओडिशा के प्रसिद्ध जात्रा पोंचोसीखा अपेरा द्वारा मंचन किया गया. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य कुंवर बानरा, विष्कंठ प्रधान, सुशांत नायक, कार्तिक नायक, निरंजन नायक, राजेश नायक समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.











0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking