खरसावां-आमदा मुख्य सड़क क आमदा पेट्रोल पंप के समीप बुधवार शाम एक अज्ञात छोटा हाथी के टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सामने से आ रही एक छोटे हाथी ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार कर फरार हो गया। घटना इतनी तेज़ थी कि बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आमदा पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत प्राथमिक उपचार हेतु खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जंहा चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल युवक की पहचान खरसावां के कुम्हारसाई निवासी समर कुंभकार (35), पिता-स्वं शिव कुंभकार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को शाम 3.30 बजे खरसावां के कुम्हारसाई निवासी समर कुंभकार अपनी पत्नी संहाडा कुंभकार के साथ होंडा शाइन बाइक संख्या-जेएच 06 एस 3302 से चाईबासा जा रहे थे। इसी क्रम में खरसावां-आमदा मुख्य सड़क के आमदा पेट्रोल पंप के समीप आमदा से खरसावां की ओर जा रही एक अज्ञात छोटा हाथी वाहन सेे टक्कर मार दिया। इस टक्कर से बाइक चालक समर कुंभकार को गंभीर चोट लगी है। उसका दाया पैर फैक्चर हो गया है। सर में भी चौट लगी है। जबकि उसकी पत्नी को चौट नही लगी है। घटना की सूचना मिलते ही आमदा पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत प्राथमिक उपचार हेतु खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जंहा चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें