Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 27 नवंबर 2025

गोविंदपुर में ठाकुरानी दरोह माता मंदिर के पास 8.20 लाख की लागत से पक्का शोड का शिलान्यास

सरायकेला प्रखंड को गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत गोविंदपुर गांव स्थित प्रसिद्ध ठाकुरानी दरोह माता मंदिर के पास में 8,20 लाख की लागत से पक्का शोड का शिलान्यास किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया, यहां हर साल मकर संक्रांति पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की और से विधिवत पूजा अर्चना को जाती है। 




जिसमें काफी भीड़ होती है क्षेत्र का यह ऐतिहासिक धरोहर है जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि शोड निर्माण से माता मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं सहित पूरे क्षेत्रवासियों की सुविधा मिलेगी ग्रामीण ने शोड निर्माण को सराहना को है।








0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking