Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 27 नवंबर 2025

आदित्यपुर/कांड्रा : अमलगम कंपनी में काम करने गए व्यक्ति की हुई मौत। हादसा या सोची समझी साजिश पुलिस सभी बिंदुओं में कर रही है जांच।

सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित टीचर मोड़ ट्रेनिंग के समीप बीती रात अमलगम कंपनी से काम से लौट रहे आईबीआर बेल्डर मनीष कुमार बाजपेई की सड़क दुर्घटना में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान कुलपटांगा -आदर्श नगर निवासी के रूप में हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार मनीष कुमार बाजपेई कांड्रा स्थित अमलगम कंपनी में सोमवार की रात काम करने के लिए गए थे जहां कुछ मशीन में खराबी होने के कारण काम पर बुलाया गया था।लेकिन मंगलवार की देर रात 1:00 बजे करीब मनीष कुमार बाजपेई की मृत्यु की सूचना टीएमएच अस्पताल से मिली।



मृतक मनीष कुमार बाजपेई के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। बेटा अभिनव बाजपेई 10वीं कक्षा में पढ़ता है, जबकि बेटी खुशी कुमारी बाजपेई ग्रेजुएशन कर रही है। इस घटना के बाद से परिवार में शोक की लहर है।

मृतक के पुत्र अभिनव कुमार बाजपेई ने बताया कि मंगलवार की अपहरण में पिता से फोन में बात हुआ था, जहां पिताजी ने बताया कि जब तक काम खत्म नहीं होगा, उन्हें कंपनी से घर जाने नहीं दिया जाएगा। 

पुत्र अभिनव कुमार बाजपेई ने आरोप लगाया कि बीते 24 घंटे से लगातार पिताजी अमलगम कंपनी में काम करते रहे, जहां कंपनी द्वारा कुछ बातों को छुपाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिताजी अमलगम कंपनी में काम करने गए थे, मगर पिताजी की मृत्यु की सूचना टीएमएच अस्पताल से मिली। टीएमएच अस्पताल पहुंचने के बाद पिता के पास मोबाइल फोन और पर्स भी नहीं पाया गया। 

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वे इस घटना की जांच करेंगे और दोषियों को सजा दिलाएंगे।

अब देखना यह है कि कंपनी मृतक के परिवार के साथ क्या करती है। क्या कंपनी उनकी जिम्मेदारी लेगी या उन्हें अनदेखा करेगी?









0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking