Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 27 नवंबर 2025

मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब, जमशेदपुर में चैंपियनशिप समारोह संपन्न

आज मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर के प्रांगण में उत्साह का माहौल JSA ए डिवीजन लीग चैंपियन मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब आज अपने प्लेयर्स ऑफिस बीयर्स कोच और पूरे मेंबर के साथ उत्साह  वा जश्न का माहौल बना दिया विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह और डॉक्टर हसन इमाम मालिक चीफ कोच हैंडबॉल जमशेदपुर के हाथों तमाम प्लेयर्स और कोच को सम्मानित किया गया क्लब के सदर रियाज़ शरीफ साहब ने 19 32 से लेकर अभी तक का सफर और क्लब से निकले हुए होनहार फुटबॉलर जो आज देश-विदेश में खेल रहे हैं और अपने घर के पालन पोषण में मदद कर रहे हैं, नशा और मोबाइल की लत से दूर रखने के लिए मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब गए बगाहे कैंप लगती है गांव-गांव में जाकर खेल खेल में उत्साह बढ़ाती है और लोगों की मदद करती है मोमडन स्पोर्टिंग क्लब से प्लेयर निकालकर जमशेदपुर के तमाम बड़े क्लब टिस्को टेल्को  टियूब जेएफसी ईस्ट बंगाल मोहन बागान और तमाम बड़े कल्बो में खेलने का उन्हें अवसर हासिल हुआ इस मौके पर पप्पू सिंह ने यह आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द क्लब की बिल्डिंग को ऊपर और बनाया जाएगा जगह की कमी की वजह कर  लोगों  की सुविधा के लिए बहुत जरूरी है क्लब में ड्राइंग कंपटीशन इस से राइटिंग डिबेट बच्चों और बच्चियों को खेल कूद के जरिए से पढ़ाई के जरिए से बहुत सारी सोशल एक्टिविटी हमेशा होते रहती है. 




क्लब के सेक्रेटरी हफीजुद्दीन तमाम लोगों का अभिनंदन किया टीम को चैंपियन बनने में तमाम खिलाड़ी ऑफिस विनर स्टाफ मेंबर सैयद कलीम मासूम शहजादा बादल इरशाद कमर इकबाल ने मिलकर बहुत अच्छा योगदान दिया खालिद इकबाल ने तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया











0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking