Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 27 नवंबर 2025

जगन्नाथपुर:भव्य श्रीकृष्ण मन्दिर निर्माण के लिए हुआ भूमिपूजन , तीन गुम्बद वाला बनेगा भव्य मंदिर, ,58 फिट लम्बाई,37 फिट चौड़ाई व 60 फिट ऊंचाई

सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के जगन्नाथपुर स्थित रांगाटांड मैदान में गुरुवार को भगवान श्री कृष्ण के भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला के स्थानीय विधायक चम्पाई सोरेन ने कहा बहुत खुशी की बात है कि आज अन्नपूर्णा पूजा के शुभ मुहूर्त पर जगन्नाथपुर में श्रीकृष्ण मन्दिर का भूमि पूजन हुआ. यह मंदिर पूरे जिले में भव्य मंदिर होगा और जल्द बनकर तैयार होगा इसके लिए हरसंभव सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा भक्ति में ही शक्ति है और पूजा अर्चना से क्षेत्र के लोगो के लिए काम करने की नई ऊर्जा मिलती है. उन्होंने कहा मन्दिर निर्माण समेत अन्य सभी आपकी आशा आकांक्षाओं को पूर्ण किया जाएगा. इससे पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने पंडित रामनाथ होता के मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़ कर विधिवत मन्दिर निर्माण का भूमिपूजन किया. कार्यक्रम में समिति द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री समेत सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया. जानकारी हो वर्ष 2007 से क्षेत्रीय गौड़ समाज द्वारा जगन्नाथपुर में भव्य रूप से जन्माष्टमी मेला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में पहुंचे सभी भक्त श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद के रूप में खीर, खिचड़ी,सब्जी का वितरण किया.





पूरे क्षेत्र के लिए आस्था का केंद्र होगा श्रीकृष्ण मन्दिर: सोनाराम

विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा यह श्री कृष्ण मंदिर पूरे क्षेत्र के लिए भक्ति व आस्था का केंद्र है और जल्द मन्दिर निर्माण का कार्य पूरा किया जाएगा ताकि लोग भक्तिभाव से पूजा अर्चना कर सके.

श्री कृष्ण मंदिर निर्माण क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक होगा: पितोवास प्रधान

सम्मानीय अतिथि गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष पितोवास प्रधान ने कहा सोलह कलाओं से परिपूर्ण सरायकेला के जगन्नाथपुर में श्रीकृष्ण मन्दिर का निर्माण ऐतिहासिक होगा. समारोह का संचालन उमाकांत प्रधान ने किया जबकि स्वागत भाषण देवीदत्त प्रधान ने दिया व धन्यवाद ज्ञापन हेमसागर प्रधान ने दिया.


दो वर्षों में तैयार होगा भव्य श्री कृष्ण मंदिर

मन्दिर निर्माण समिति के संकल्प के अनुसार जगन्नाथपुर में भव्य श्री कृष्ण मंदिर अगले दो वर्षों में पूरा होगा. श्री कृष्ण के तीन गुम्बद वाला भव्य मंदिर 58 फिट लम्बाई,37 फिट चौड़ाई व 60 फिट ऊंचाई का होगा. मन्दिर का पहला गुम्बद 58 फिट ऊंची,दूसरा गुम्बद 35 फिट व तीसरा गुम्बद 25 फिट का होगा.


ये सम्मानीय अतिथि थे उपस्थित 

जिप सदस्य लक्ष्मी सरदार,पंस सदस्य अनिता प्रधान,वकील सोरेन,सनद आचार्य,लिपू मोहंती,बबलू सोरेन,गौड़ सेवा संघ के अध्यक्ष पितोवास प्रधान,महासचिव भास्कर महाकुड़,मनोज सिंहदेव,मायाधर बेहरा,काशीनाथ प्रधान,अशोक गोप,हरेकृष्ण प्रधान,मुरली प्रधान,सुधांशु प्रधान,परमेश्वर प्रधान व असीम प्रधान समेत अन्य अतिथि उपस्थित थे.


कार्यक्रम के सफल आयोजन में इनका योगदान रहा सराहनीय

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सह मन्दिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नागेश्वर प्रधान,सचिव हेमसागर प्रधान,कोषाध्यक्ष जगन्नाथ प्रधान,विष्णु प्रधान,उमाकांत प्रधान, तीर्थो प्रधान, पंचु प्रधान,सीताराम मंडल, देवीदत्त प्रधान, प्रधान , शंभु प्रधान,हरिश्चंद्र प्रधान, टिंकू प्रधान,सागर प्रधान समेत अन्य का कार्यक्रम के सफल आयोजन में सराहनीय योगदान रहा.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking