Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 27 नवंबर 2025

सरायकेला के कांड्रा में दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मनसा दास की मौत, परिवार में मातम

सरायकेला: खरसावां जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत बीती रात लगभग 10:00 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। डुमरा पंचायत के हाड़ीभंगा गांव के निवासी मनसा दास पैदल कहीं जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मनसा दास की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद सड़क पर यातायात कुछ देर तक बाधित रहा। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कांड्रा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है।

इस घटना के बाद हाड़ीभंगा गांव और मनसा दास के परिवार में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरायकेला जिले में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है। लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में असफल साबित हो रही है।






स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़कों पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं, चेतावनी संकेतक स्थापित किए जाएं और रात के समय वाहनों की गति पर नियंत्रण किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

कांड्रा पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन और चालक का पता लगाया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, मनसा दास के परिवार को प्रशासनिक सहायता पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking