खरसावां: खरसावां से आमदा मुख्य मार्ग बोरडापर इमली चौक से लेकर वुडीतीपा गांव स्थित काली मंदिर तक जाने वाली सड़क की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है। सड़क की पिच पूरी तरह उखड़ चुकी है और मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे एवं पत्थर साफ दिखाई देते हैं। इससे आम लोगों की आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे भी आवाजाही करते हैं, जिससे दुर्घटना होने की आशंका लगातार बनी रहती है। बारिश के दिनों में यह सड़क और भी खतरनाक हो जाती है, जहां फिसलन के कारण दोपहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक जोखिम उठाना पड़ता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे समय से सड़क मरम्मत की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग से अविलंब सड़क के जीर्णोद्धार एवं मरम्मत कार्य कराने की मांग की है।
सौभाग्य भारत न्यूज़ के सरायकेला-खरसावां संवाददाता सुशील कुमार ने मौके पर पहुंचकर जमीनी हालात का जायज़ा लिया और वहां की कठिनाइयों को अपनी ग्राउंड रिपोर्ट में साझा किया।













0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें