आज नारायण प्राइवेट आई टी आई लुपुंगडीह चांडिल में भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई इसमें उपस्थित संस्थान के संस्थापक डाक्टर जटाशंकर पांडे ने कहा कि भगवान बुद्ध इस पूरे विश्व को सत्स अहिंसा मार्ग दिखाने वाले और और उनका जन्म राज परिवार में हो कर भी नंदनी जो नेपाल है और 29 वर्ष के उम्र में ही घर से ही निकल गई और 5 साल के कठिन तपस्या के बाद गया मैं जो वृक्ष है 
वृक्ष के नीचे उनका अंतर चक्षु खुला और पूरे विश्व के लिए उन्होंने जो ज्ञान और संदेश दिया वह आध्यात्मिक भी थे और उसने हर तरह से एक सपन्ना परिवार के बालक समाज के लिए इतना समर्पित अपने आप में किया और पूरे विश्व को आज चैयाना है जापान है जैसे सैकड़ो देश मोधित है जो भगवान बुद्ध के दिखाइए मार्ग पर चलता है वो हम भारत वासियों के लिए अपने देश के लिए गर्व की बात है भारत का जन्म हुआ व्यक्ति पूरे विश्व में दिशा दिया और दिशा को दिखाया और आज भी यदि विश्व में शांति चाहिए तो तो भगवान बुद्ध की दिखाई गई मार्ग पर चलना चाहिए ताकि मनुष्यता , अहिंसा और सत्य पर अधारती हो सके इसमें उपस्थित अधिवक्ता निखिल कुमार, अधिवक्ता अशोक कुमार झा, शांतिराम महतो,पवन कुमार महतो,अजय कुमार मंडल, प्रकाश महतो, संजीत महतो, देवाशीष मंडल , गौरव महतो,शुभम साहू आदि उपस्थित थे
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें