Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 12 मई 2025

नारायण प्राइवेट आई टी आई लुपुंगडीह चांडिल में भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई

आज नारायण प्राइवेट आई टी आई लुपुंगडीह चांडिल में भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई इसमें उपस्थित संस्थान के संस्थापक डाक्टर जटाशंकर पांडे ने कहा कि भगवान बुद्ध इस पूरे विश्व को सत्स अहिंसा मार्ग दिखाने वाले और और उनका जन्म राज परिवार में हो कर भी नंदनी जो नेपाल है और 29 वर्ष के उम्र में ही घर से ही निकल गई और 5 साल के कठिन तपस्या के बाद गया मैं जो वृक्ष है 
वृक्ष के नीचे उनका अंतर चक्षु खुला और पूरे विश्व के लिए उन्होंने जो ज्ञान और संदेश दिया वह आध्यात्मिक भी थे और उसने हर तरह से एक सपन्ना परिवार के बालक समाज के लिए इतना समर्पित अपने आप में किया और पूरे विश्व को आज चैयाना है जापान है जैसे सैकड़ो देश मोधित है जो भगवान बुद्ध के दिखाइए मार्ग पर चलता है वो हम भारत वासियों के लिए अपने देश के लिए गर्व की बात है भारत का जन्म हुआ व्यक्ति पूरे विश्व में दिशा दिया और दिशा को दिखाया और आज भी यदि विश्व में शांति चाहिए तो तो भगवान बुद्ध की दिखाई गई मार्ग पर चलना चाहिए ताकि मनुष्यता , अहिंसा और सत्य पर अधारती हो सके इसमें उपस्थित अधिवक्ता निखिल कुमार, अधिवक्ता अशोक कुमार झा, शांतिराम महतो,पवन कुमार महतो,अजय कुमार मंडल, प्रकाश महतो, संजीत महतो, देवाशीष मंडल , गौरव महतो,शुभम साहू आदि उपस्थित थे

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें