Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 12 मई 2025

बहरागोड़ा:-8 से 10 जंगली हाथियों ने किसानों के खेतों में लगे फसल को बर्बाद......

बहरागोड़ा संवाददाता 




बाहरागोड़ा प्रखंड के भादुआ और लुगाहारा गांव में 8 से 10 जंगली हाथियों ने किसानों के खेतों में लगे फसल को बर्बाद कर दिया. रविवार रात इन हाथियों ने गांव में घुसकर करीब चार एकड़ में लगे धान की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया.इससे गांव के किसान आक्रोशित हैं.वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. गांव के 60 परिवार रातभर जगकर मशाल व पटाखा के सहारे हाथियों को खदेड़ने में मशक्कत करते रहे. विभाग की क्यूआरटी टीम भी ग्रामीणों के साथ मिलकर रात भर जंगल-जंगल हाथियों को भगाने में जुटी रही. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले चार सालों से हाथियों के द्वारा लगातार फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा. कभी खेत में फसल बर्बाद करते तो कभी घर के पास मंडराते है. पहले वन विभाग हाथियों को भगाने के लिए मशाल, मोबिल व पटाखा जैसे सामग्री प्रदान करजा था. लेकिन अब वह भी बंद हो गया. गांव के किसान गुरदास मुर्मू, बय मुर्मू,निमाई महतो, नित्य रंजन महतो, कैलाश महतो, निशिथ महतो, राजन महतो आदि ने बताया कि जंगल के बीच गांव होने व खाने-पीने की सुविधा मिलने के कारण हाथी इसी क्षेत्र में लौट आते हैं. ग्रामीणों ने मांग की है कि हाथियों से स्थायी रूप से छुटकारा दिलाने के लिए ठोस कार्रवाई की जाए.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें