Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 12 मई 2025

बहरागोड़ा:-मौसम का मिजाज अचानक बदल.....

बहरागोड़ा संवाददाता 



सोमवार को दिनभर भीषण गर्मी के बाद शाम पांच बजे मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. तेज हवाओं के साथ चली धूल भरी आंधी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. बिजली विभाग की ओर से आंधी तूफान के कारण कई उपकेन्द्रों से विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई. लेकिन,आंधी के कारण कई जगह तारों पर पेड़ गिर गए. इसके साथ ही जंफर आदि में भी फाल्ट आ गया. फाल्ट आने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई. अचानक बहरागोड़ा,बरसोल व म पंचिम बंगाल के गॉव में मौसम का मिजाज बदल गया है.शाम को आंधी तूफान के साथ जोर शोर बारिश हो रही है.ठंड हवा चल रही है. कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश हो रही है. यह बारिश जमीन पर पकी हुई फसल के लिए नुकसानदायक है. धान की फसल इस बारिश से भींग जाने से बर्बाद हो रही है.बताया गया कि धान पक चुकी है कटाई चल रही है. धान की फसल खासकर जिस खेत में काट कर रखी गयी वह बर्बाद हो रही है. बाहरागोड़ा में 30 फीसदी किसानों की फसल अभितक है खेत में कुमारडूबि पंचायत के गांवों में खेत पर काट कर रखे धान की फसल को बचाने की कोशिश में किसान जुटे दिखे. कोई कटे धान की फसल की बीड़ा बांध कर एक जगह ढेर लगाते दिखा तो कोई ढेर लगाकर फसल पर प्लास्टिक ढंकते मिले हर किसान फसल बचाने की कोशिश में जुटे रहे. क्षेत्र में 30 फीसदी किसानों की फसल अभी नहीं काटी है. खेत में पानी जमा होने लगा है. इससे तुरंत काटना संभव नहीं होगा. इस बारिश से सब्जी की खेती को भी नुकसान होगा. मौसम का मिजाज बिगड़ने से धान की कटाई कर खेत को तुरंत खाली करना संभव नहीं है. इससे गर्मा धान की खेती पिछड़ जायेगी. जिन किसानों ने धान की कटाई कर खेत खाली कर दिया. उनके लिए यह बारिश रबी की खेती के लिए फायदेमंद होगी. जोर की बारिश होती तो ज्यादा नुकसान नहीं होता. धान की फसल भींगने से अंकुरित हो जायेगा. बेमौसम बारिश से किसानों को नुकसान होगा. किसानों की आय पर भारी असर पड़ेगा.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें