बहरागोड़ा,चाकुलिया:-(पूर्वी सिंहभूम)। श्रावण मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर विधायक समीर कुमार महंती ने विभिन्न क्षेत्रों से आए कांवड़ियों के जत्थों को बहरागोड़ा के प्राचीन शिव मंदिर चित्रेश्वर के लिए रवाना किया।
इस मौके पर झामुमो के कई नेता और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें साहेब राम मंडी, श्याम मंडी, राम बास्के, मुखिया आलोबती बास्के, गौतम दास, मिथुन कर, बापी राय, अरभेंदु नायक, मनोज महतो, तापस दास और संजय गोप शामिल थे। कांवड़िए क्षेत्र के अलग-अलग गांवों — जरडीहा, दखिनाशोल, धोबाशोल, भातकुंडा, रंगामटिया, सारपुरा, बालुकबिंदा, जोड़सा काशियाबेरा, भंडारू, बिहारीपुर और जोड़ाम गांव— से आए थे। सभी श्रद्धालु बोल बम के जयकारों के साथ उत्साहपूर्वक यात्रा पर निकले। विधायक ने सभी कांवड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रावण मास भक्ति, आस्था और शिव आराधना का महीना है। उन्होंने कांवड़ियों की यात्रा मंगलमय और सुरक्षित होने की कामना की।
रविवार, 10 अगस्त 2025
Home »
बहरागोड़ा
» बहरागोड़ा:-चाकुलिया:-अंतिम सोमवार को अवसर पर विधायक समीर कुमार महंती प्राचीन शिव मंदिर चित्रेश्वर के लिए रवाना किया.......
बहरागोड़ा:-चाकुलिया:-अंतिम सोमवार को अवसर पर विधायक समीर कुमार महंती प्राचीन शिव मंदिर चित्रेश्वर के लिए रवाना किया.......
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें