Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 5 अक्टूबर 2025

मुरुप गांव में मां मनसा की पूजा-अर्चना के साथ हुआ नियामाड़ा का आयोजन

खरसावां विस क्षेत्र के मुरुप गांव में मा मनसा की पूजा अर्चना कर नियामाड़ा का आयोजन किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के मंदिर में पूजा अर्चना की. स्थानीय जलाशय से जल देवी की पूजा अर्चना कर भक्तों द्वारा दंडी पाठ करते हुए मंदिर परिसर पहुंचे. मंदिर परिसर में मां पाऊड़ी के समक्ष बीस फीट लंबी को दो फीट चौड़ी व गहराई का अग्नि कुंड बना कर आंगुनमाडा किया गया. 


भक्तों ने पूर्व में मांगे गये मन्नत पूरी होने की खुशी में नंगे पांव आग के जलते अंगारों पर चले. अपनी मन्नत पूरी होने की खुशी में माता के भक्तों ने ढ़ोल-नगाडों की थाप पर जलते अंगारों पर चल कर अपनी हठ भक्ति को प्रदर्शित किया. वर्षो से इस गांव चली आ रही यह परंपरा अब भी पूरे उत्साह के साथ हर वर्ष पूरा किया जा रहा है. भक्ति की इस परंपरा का वर्षो से पालन करने वाले इस हठी भक्तों का मानना है कि जब पूरी प्रक्रिया ही माता भवानी को समर्पित है, तो उसमें भक्तों के साथ किसी तरह की अनहोनी होने का सवाल ही नहीं उठता. जिस मन्नत को पूरा करने के लिये भक्त माता से वादा करते है, वहां वादा खिलाफी की दूर-दूर तक गुंजाइश नहीं रहती है. 

मुरुप गांव में मनसा मंगल का हुआ आयोजन

मुरुप गांव में मनसा पूजा पर मनसा मंगल का आयोजन किया गया. गांव के चार टोला में भव्य पंडाल बनाकर मां मनसा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. मौके पर मां मनसा देवी की विभिन्न चमत्कारों से संबंधित बंगला भाषा में गीतीनाट्य मनसा मंगल का भी मंचन हुआ. इस दौरान पुजारी रामनाथ होता, बिभूतिभूषन होता, यदुनंदन होता, कौशिक होता, कुथलू प्रधान, रंजीत प्रधान, सीतानाथ प्रधान, लावो प्रधान, हड़िया प्रधान, मणी प्रधान, ठाकुर प्रधान, विशेश्वर प्रधान, उग्रेसेन प्रधान, अजीत प्रधान, गोराचाँद हो, मनोरंजन प्रधान, विमल शंकर प्रमाणिक, रंजीत प्रमाणिक, हेमलाल महतो, हेमसागर प्रधान अजय प्रधान, अमीर महतो, ,श्री शुभनाथ क्लब मुरूप के युवा उपस्थित थे.






0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking