सरायकेला-खरसावां : जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता आकर्षणी दरबार परिसर में मुख्य पुजारी सह आकर्षणी पूजा एवं मेला संचालन समिति के अध्यक्ष नारायण सरदार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 12 जनवरी 2026 को बुरु मांगे पूजा विधि-विधान पूर्वक संपन्न कराई जाएगी। मुख्य पुजारी नारायण सरदार ने बताया कि इस अवसर पर मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, आदिवासी समाज के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में पुरुष व महिला श्रद्धालु पूजा में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि पूजा के दिन समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क चाय की व्यवस्था की जाएगी। वहीं 15 जनवरी को आयोजित होने वाले मेला के दौरान विधि-व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी वॉलंटियर्स को आई-कार्ड के साथ ड्यूटी पर रहने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, रामजी सिंह देव, मुखिया सविता मुंडारी, ब्रज किशोर कुंवर, गोविंद सरदार, जितेंद्र प्रधान, मनोज कुमार माझी, प्रवीर प्रताप सिंह देव, दीपक माझी, हर मोहन महतो, सुभाष कालिंदी, मंगल सिंह हाईबुरु, डॉ. जे.पी. महतो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बैठक में पूजा और मेला को शांतिपूर्ण व सफल बनाने के लिए विभिन्न जिम्मेदारियों का भी वितरण किया गया।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें