चाईबासा : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चाईबासा पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जैन मार्केट स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में हुए एटीएम फ्रॉड कांड का सफल उद्भेदन किया गया है।
दिनांक 14 दिसंबर 2025 को चिरची निवासी मुकु बारी (पिता – स्व. मागों बारी) एटीएम से पैसा निकालने गए थे। इसी दौरान अज्ञात युवकों ने एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट में फेविक्विक लगाकर कार्ड फंसा दिया। बाद में कार्ड चोरी कर पीड़ित को फर्जी हेल्पलाइन नंबर के झांसे में लेकर ओटीपी हासिल किया गया और विभिन्न एटीएम से कुल ₹1,54,390 की अवैध निकासी कर ली गई।
पीड़ित के आवेदन पर सदर थाना कांड संख्या 107/25 (दिनांक 17.12.2025), धारा 303(2)/318(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
सीसीटीवी से खुला राज, बिहार से गिरफ्तारी: तकनीकी शाखा की मदद से सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद पुलिस ने अभियुक्त की पहचान कर प्रिंस कुमार (26 वर्ष), पिता सत्येंद्र कुमार, निवासी बलेया भनैल, थाना नेमदारगंज, जिला नवादा (बिहार) को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह अपने एक साथी के साथ मिलकर एटीएम कार्ड फंसाकर, फर्जी हेल्पलाइन नंबर के जरिए ओटीपी लेकर दूसरे एटीएम से पैसे निकालता था। उसने झारखंड के अन्य स्थानों पर भी एटीएम फ्रॉड में संलिप्तता स्वीकार की है।












0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें