जमशेदपुर: बी एस एस आर यूनियन जो मेडिकल एवं सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों का एक मात्र संगठन है, ने कंपनियों के प्रबंधन द्वारा किए जा रहें मजदूर विरोधी रवैया एवं अत्याचार, के खिलाफ अपनी विभिन्न मांगो को लेकर माननीय उपश्श्रमायुक्त, जमशेदपुर से मुलाक़ात की। इस दौरान कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
यूनियन ने बताया की कई कंपनीयों द्वारा नुन्यतम मज़दूरी भुगतान नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है तथा वेतन भुगतान भी रेका जा रहा है। गैरकानूनी तबादलों एवं बर्खास्तगी से मेडिकल तथा सेल्स रेप्रेजेंटेटिव परेशान एवं शोषित हो रहे है। प्रबंधन द्वारा लागू किया गया नया डिजिटल रेपोर्टिंग सिस्टम कर्मचारियों को दंडित करने का माध्यम बन गया है।
यूनियन ने यह भी आरोप लगाया की प्रतिकूल परिस्थितियों में कर्मचारियों का कार्यक्षेत्र को सीमित किया जा रहा है। MGM अस्पताल मे मेडिकल एवं सेल्स प्रतिनीधियों के प्रवेश बाधित किया गया है, जब की झारखंड सरकार गजट अधिसूचना के माध्यम से मेडिकल प्रतनिधियों के लिए प्रतिदिन 8 घंटे का कार्यसमय निर्धारित किया है। भारत सरकार के " ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीस (ऑब्जेक्शनेबल एडवर्टाइजमेंट) एक्ट 1954 के अनुसार मेडिकल प्रतिनिधियों को अस्पताल, डिस्पेन्सरी, मेडिकल एवं शोध संस्थानों में कार्य करने का कानूनी अधिकार प्राप्त है।
इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए यूनियन के पदाधिकारीयों ने माननीय श्री अरविंद कुमार, उपश्रमायुक्त, जमशेदपुर से MGM अस्पताल तथा मेडिकल एवं सेल्स प्रतिनीधियों के कार्यस्थलयों में कार्यकाल बहाल कराने हेतु हस्तक्षेप के लिए अनुरोध किया। साथ ही लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए उनका आभार ब्यक्त किया गया। विशेष रूप से JAWA Pharma बनाम प्रदीप सरकार, मज़दूरी भुगतान मामले के निस्तारण को सरहानिय बताया गया ।
इस अवसर पर उपश्रमायुक्त महोदय को उनके कार्यालय मे सम्मानित किया गया। बी एस एस आर यूनियन के ओर से के डी प्रताप, सुब्रतो बिस्वास, पी आर गुप्ता, यशवंत मौली, देवी प्रसाद, विनय कुमार, दीप सेन आदि अपस्थित थे।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें