Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 10 जनवरी 2026

एलगेन किआ मानगो शोरूम में ऑल-न्यू किआ सेल्टोस का भव्य लॉन्च

 

जमशेदपुर – स्टाइल, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस का नया बेंचमार्क किआ इंडिया की सबसे लोकप्रिय एस इउ वी, किआ सेल्टोस, का शनिवार को  एलगेन किआ में भव्य लॉन्चिंग किया गया। नए और आकर्षक डिज़ाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और दमदार परफॉर्मेंस के साथ न्यू सेल्टोस  प्रीमियम मिड-साइज एस इउ वी सेगमेंट में नए मानक स्थापित करने के लिए तैयार है। यह कार बोल्ड एक्सटीरियर, सिग्नेचर स्टार-मैप एल इ डी लाइटिंग, बड़ा पैनोरमिक डिस्प्ले, लेवल-2 एड्स सेफ्टी फीचर्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और शक्तिशाली इंजन विकल्प दिए गए हैं, जो ड्राइविंग अनुभव को पहले से कहीं अधिक सुरक्षित और रोमांचक बनाते हैं। अवसर पर एलगेन किआ  के अधिकारी ने कहा, सेल्टोस केवल एक एस इउ वी नहीं, बल्कि आधुनिक ग्राहकों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई एक प्रीमियम पेशकश है। हमें गर्व है कि हम जमशेदपुर के ग्राहकों के लिए इस शानदार कार को शोरूम में लेकर आए हैं। लॉन्च इवेंट के दौरान ग्राहकों और ऑटोमोबाइल प्रेमियों को कार के फीचर्स का लाइव डेमोंस्ट्रेशन, टेस्ट ड्राइव और एक्सक्लूसिव लॉन्च ऑफर्स की जानकारी भी दी गई। 


एलगेन किआ अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेल्स, और आफ्टर-सेल्स अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। सेल्टोस अब शोरूम में उपलब्ध है और बुकिंग्स शुरू हो चुकी हैं। अधिक जानकारी, टेस्ट ड्राइव और बुकिंग के लिए ग्राहक शोरूम से संपर्क कर सकते हैं। मौके पर चीफ गेस्ट श्री मानव केडिआ प्रेसिडेंट सिंघभूम चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स, गेस्ट ऑफ़ हॉनर फॉरएवर मिसेस इंडिया 2025 श्रीमती अंजलि सिन्हा, चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स के वाईस प्रेसिडेंट हर्ष बाकरेवाल ने द्वीप प्रज्वलित कर नयी गाड़ी का आन बॉक्सिंग कर लांच किया, मौके पर शोरूम के डायरेक्टर मनीष जैन, रवि जग्गी, अभिषेक शर्मा, ओम प्रकाश जग्गी, राजन शर्मा, जवाहर विग, हरीश विग सहित भारी संख्या में बैंक के अधिकारी, और शहर के गणमान्य उद्योगपति, शोरूम के कर्मचारी और ग्राहक मौजूद रहें





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking