Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 10 जनवरी 2026

पटना: नौकरी के बदले जमीन’ मामले में लालू परिवार पर आरोप तय

पटना : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज वो फाइल खुली, जिसमें सियासत, सत्ता और जमीन, तीनों के पन्ने उलझे पड़े थे। जमीन के बदले नौकरी घोटाले में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुये बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, बेटे तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दे दिया है। अदालत ने सभी आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश भी दिया है। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने अपने पद का दुरुपयोग किया, वे आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे। 


यादव परिवार ने रेल अधिकारियों और करीबी सहयोगियों की मिलीभगत से जमीनें हासिल कीं। कुल 41 आरोपियों पर आरोप तय किये गये। वहीं, 52 आरोपी बरी हो गये। चार्जशीट में नामित 103 आरोपियों में से 5 की मौत हो चुकी है। CBI के मुताबिक, 2004 से 2009 के बीच पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर में नियमों को ताक पर रखकर ग्रुप-डी पदों पर नियुक्तियां की गईं। ये नौकरियां उन्हें मिलीं, जिन्होंने यादव परिवार या उनके करीबी लोगों के नाम पर जमीन दी। आरोप तय करने की अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking