दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर 2025 में यात्री यातायात में ठहराव देखा गया, जो 2024 के स्तर पर रहा। यह COVID-19 और 2008 की मंदी के बाद तीसरी बार है जब IGIA में वृद्धि नहीं हुई। मुख्य रनवे बंद होने, पाकिस्तानी एयरस्पेस प्रतिबंधों, एयर इंडिया दुर्घटना और इंडिगो की शेड्यूल गड़बड़ी जैसे कारणों से हवाई अड्डे की क्षमता प्रभावित हुई, जिससे यात्रियों की संख्या स्थिर रही।_







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें