Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 30 अगस्त 2025

सरायकेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 110 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार"

सरायकेला-खरसावां जिला के आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार में सम्लिप्त तीन तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इनके पास से 110 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया, जिसका कुल वजन करीब 20 ग्राम बताया जा रहा है। 

गिरफ्तार तस्करों की पहचान संजय गोस्वामी, सिरिल जोजो और रतन नाग उर्फ रतन लोहार के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में एक विशेष दल गठित कर गुप्त सूचना के आधार पर रोड नंबर-32 सूर्य मंदिर के पास सरकारी शौचालय के समीप छापामारी की और तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया । पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 

लगातार छापामारी कर रही है। सरायकेला पुलिस का दावा है कि जिले में ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिए अभियान तेज़ी से जारी रहेगा।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें