जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में नगर के नामचीन कवि बिनोद 'बेगाना' की गीत - गीतिका संग्रह '' बोझिल होतीं सांसें'' का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के वरीय न्यासी अरुण कुमार तिवारी तथा संचालन साहित्य समिति के सदस्य अजय प्रजापति ने की । मुख्य अतिथिद्वय उत्तर प्रदेश से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार, चिन्तक एवं राष्ट्रवादी कवि डाॅo राहुल अवस्थी तथा नगर की विदुषी डाॅo रागिनी भूषण के साथ तुलसी भवन के उपाध्यक्ष राम नन्दन प्रसाद कोषाध्यक्ष विमल जालान मंचासीन रहे ।
दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई । सरस्वती वंदना पुनम शर्मा स्नेहिल ने प्रस्तुत किया । स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने दिया । लोकार्पित पुस्तक पर पाठकीय प्रतिक्रिया श्री अनिरुद्ध त्रिपाठी अशेष ने प्रस्तुत किया ।
इसके पूर्व कवि बिनोद बेगाना का साहित्यिक परिचय माधवी उपाध्याय तत्पश्चात काव्यात्मक परिचय यमुना तिवारी व्यथित ने प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति के उपाध्यक्ष सुरेश चन्द्र झा द्वारा दी गई ।
इस अवसर पर मुख्य रुप से सर्वश्री डाॅo अजय कुमार ओझा, बसंत जमशेदपुरी, माधवी उपाध्याय, सुरेश चन्द्र झा, उपासना सिन्हा, हरिहर राय चौहान, शिव नंदन सिंह, डाॅ० वीणा पाण्डेय 'भारती', कैलाश नाथ शर्मा 'गाजीपुरी ', राजेन्द्र सिंह, पूनम शर्मा स्नेहिल, जितेश तिवारी, नीलिमा पाण्डेय, रीना सिन्हा सलोनी, जितेश तिवारी, बलविन्दर सिंह, ममता कर्ण, राजदेव सिन्हा, डाॅo उदय प्रताप सिंह हयात, नीता सागर चौधरी, सरीता सिंह, ज्योत्सना अस्थाना, वरुण प्रभात, नीलाम्बर चौधरी, अरुणा झा, सोनी सुगंधा, श्यामल सुमन, हरभजन सिंह रहबर, निशांत सिंह सहित अनेक साहित्यकारों एवं नगर के प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम के अंत में नगर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार गंगा प्रसाद अरुण के पिछले दिनों हुए निधन पर शोक प्रकट करते हुए दो मिनट मौन प्रार्थना की गई ।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें