Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 3 जुलाई 2025

आधी रात गांव में घुसा जंगली हाथी, मौ’त, दहशत…

 

झारखंड : गढ़वा में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते 72 घंटों में तीन लोगों की जान जा चुकी है। ताजा मामला रंका थाना क्षेत्र के नगारी गांव का है, जहां मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात एक बिछड़ा हुआ हाथी गांव में घुस आया। हाथी ने विजय सिंह नाम के ग्रामीण के घर को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया, जिससे घर में सो रहे विजय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और ग्रामीण ढांढस बंधा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत प्रतिनिधि और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिया है और कहा कि जल्द ही हाथियों से राहत के लिए ठोस कदम उठाए जायेंगे।








झारखंड में इस रोज तक बरसेंगे बदरा…

 

रांची : मानसून की पहली दस्तक के साथ ही झारखंड की धरती पर जैसे बादलों ने डेरा डाल लिया है। झर-झर गिरती बारिश ने जहां किसानों के चेहरों पर मुस्कानें लौटाईं, वहीं आम लोगों की ज़िंदगी में परेशानी की धार बह चली।नदियां उफान पर हैं, डैम के फाटक बार-बार खोलने पड़ रहे हैं। गांवों के रास्ते बह गये हैं, पुलों के ऊपर से पानी बहता जा रहा है। जैसे धरती खुद भीग कर अपने जख्म धो रही हो। कहीं पुलिया टूटी, तो कहीं रास्ते ने दम तोड़ा। हादसे हर रोज की कहानी बन गये हैं।

बादलों की अदालत से आया ‘येलो अलर्ट’

रांची मौसम केंद्र की माने तो 6 जुलाई तक बारिश की यही कहानी जारी रहेगी। येलो अलर्ट जारी हुआ है, मानो बादल भी चेतावनी देकर बरसने निकल पड़े हों। 2 से 6 जुलाई तक पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, हजारीबाग से लेकर दुमका, देवघर, धनबाद, पाकुड़, जामताड़ा और साहिबगंज तक आसमान मेहरबान रहेगा। कभी बिजली की गड़गड़ाहट से, कभी बारिश की बेरुखी से।

कहीं राहत, कहीं आफत

बारिश के आंकड़ों की ज़ुबानी कुछ दिलचस्प किस्से भी सामने आए हैं। इस बार पलामू, जो अक्सर बारिश की बेरुखी से तपता था, वहां की जमीन भीग चुकी है। किसानों की आंखों में उम्मीद के बीज फिर से अंकुरित हो चुके हैं। दूसरी तरफ, देवघर, गोड्डा और पाकुड़ अब भी बूंदों के लिए तरस रहे हैं। वहीं दुमका और जामताड़ा में बादल कुछ ज्यादा ही मेहरबान हो गये, यहां सामान्य से 50% तक ज़्यादा बारिश दे दी।

सब्ज़ियों का स्वाद अब जेब पर भारी

बारिश ने खेतों को हरा किया, लेकिन सब्ज़ियों की थाली से हरियाली छीन ली। भिंडी, नेनुआ जैसी आम सब्ज़ियां अब 80 से 100 रुपये किलो बिक रही हैं।








उपायुक्त के निर्देश पर खनन विभाग की कार्रवाई, अवैध बालू परिवहन में संलिप्त दो ट्रैक्टर जब्त...


उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह के निदेशानुसार आज दिनांक 03 जुलाई, 2025 को जिला खनन विभाग की टीम द्वारा चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत पातकूम रोड में औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया।

इस दौरान खनिज नियमों के उल्लंघन तथा बालू खनिज के अवैध परिवहन में संलिप्त पाए गए दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। खनन विभाग द्वारा उक्त वाहनों को कब्जे में लेते हुए खनिज अधिनियम के अंतर्गत अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

जिला खनन पदाधिकारी श्री ज्योति शंकर सतप्ति  ने बताया कि अवैध खनन एवं खनिजों के अवैध परिवहन के विरुद्ध जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।


सरायकेला मोहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, तीन स्थानों में निकाला जाएगा मोहर्रम का जुलूस

 

seraikella सरायकेला थाना परिसर में बुधवार की शाम मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी विमल कुमार के अध्यक्षता में हुई ।इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी यस्मिता सिंह अंचलाधिकारी भोलानाथ महतो इंस्पेक्टर नितिन कुमार नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चैधरी समाजसेवी जलेश कबि तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से शांतिपूर्वक वातावरण में मोहर्रम का जुलूस निकाले जाने पर चर्चा किया गया।जिला मुख्यालय सरायकेला एवं ग्रामीण क्षेत्र में कुल तीन स्थानों में मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण कर रूट चार्ट के बारे में जानकारी ली जाएगी इसके पश्चात ही जुलूस निकली जाएगी। अंचलाधिकारी सभी सदस्यों से कहा कि वह शांतिपूर्वक मोहर्रम का त्योहार मनाए।








बुधवार, 2 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-एनएच-18 पर ट्रक से टक्कर में बाइक सवार की मौत...

बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के केसरदा प्लस टू उच्च विद्यालय के नजदीक बुधवार को रात एनएच-18 पर ट्रक और बाइक की टक्कर में घाटशिला निवासी 55 वर्षीय गोवर्धन टुडू की मौके पर मौत हो गई। वह गुड़ाबांदा अंचल कार्यालय में लिपिक पद पर कार्यरत थे। ट्रक पेट्रोल पंप से तेल भरकर गलत दिशा में आ रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही विधायक समीर कुमार महंती और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार सारंगी मौके पर पहुंचे। गोवर्धन को 108 एंबुलेंस से बहरागोड़ा सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक व ऊपचालक को हिरासत में लिया है।

भोगनाडीह बवाल के पीछे इन दोनों का हाथ, SP क्या बोल गये…

 

झारखंड

गोड्डा : साहिबगंज के भोगनाडीह में हाल ही में हुए बवाल के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। गोड्डा से दो संदेही लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए लोगों में जमशेदपुर के सुधीर कुमार और ओडिशा के गणेश मंडल शामिल हैं। सुधीर कुमार मूल रूप से बिहार के सिवान का रहने वाला है। गोड्डा के एसपी मुकेश कुमार ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी खुद को राजनीतिक पार्टी से जुड़ा बताते हैं। सुधीर ने भोगनाडीह में बवाल मचाने की प्लानिंग की थी।

पुलिस को भनक लगी और उसके एक्टिव मोड में आते ही समय रहते बवाल को काबू में कर लिया गया। एसपी ने कहा कि भोगनाडीह में इस बवाल की शुरुआत होने वाली थी, लेकिन पुलिस ने इसे नाकाम कर दिया। दोनों संदिग्धों को साहिबगंज एसपी की सूचना पर गोड्डा के नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया, जहां से उनके पास से तीन अवैध हथियार बरामद हुए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार सुधीर कुमार किसी बड़े नेता का सोशल मीडिया संभालता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में बवाल कराने के मकसद से सुधीर और अन्य लोगों को साहिबगंज, पाकुड़, दुमका और अन्य दूरदराज के गांवों में साड़ी और पैसे बांटते देखा गया था। इस मामले में बरहेट थाना में मामला दर्ज किया गया है।

यहां याद दिला दें कि हूल दिवस के मौके पर भोगनाडीह में सोमवार को सिदो कान्हु पार्क में पूजा को लेकर शहीद के वंशजों और पुलिस के बीच झड़प हुई। इस झड़प में आदिवासियों ने तीर-धनुष से हमला किया, जिसके बाद पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी चार्ज किया। इसके बाद इस मामले की जांच शुरू की गई थी।








जंगल में घुसे जवानों को अचानक मिले उग्रवादियों के 18 हजार डेटोनेटर, फिर…

 

झारखंड

चाईबासा : शीर्ष नक्सलियों के मूवमेंट की मिली इंफॉर्मेशन पर चाईबासा के तमाम जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज यानी मंगलवार को जंगल में घुसे जवानों को बेहरतीन कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जंगल में छुपाकर रखे गये करीब 18 हजार पीस डेटोनेटर जवानों ने जब्त किया है। सुरक्षा के मद्देनजर बरामद सभी डेटोनेटर को जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया गया। इस काम के लिए सुरक्षाबलों को बम निरोधक दस्ता की मदद लेनी पड़ी।

चाईबासा पुलिस कप्तान राकेश रंजन को इंफॉर्मेशन मिली थी कि टोंटो थाना क्षेत्र के हुसिपी गांव के जंगली/पहाड़ी इलाके में उग्रवादियों ने गोला-बारूद छुपाकर रखा है। उग्रवादियों का मकसद उग्रवाद के खिलाफ जवानों के बढ़ते कटम को रोकना है। इसके बाद चाईबासा पुलिस, CRPF 60BN और झारखंड जगुआर के जवानों की संयुक्त टीम जंगल में सर्च ऑपरेशन पर निकल पड़ी। इसी दरम्यान जवानों को यह कामयाबी मिली।








चिता से महिला की बॉडी उठा ले गयी पुलिस…

 


झारखंड: पलामू के अलग-अलग इलाके में दो महिलाओं की बॉडी फंदे पर झूलती हालत में मिली। दोनों महिलाओं के परिजनों ने बॉडी का दाह संस्कार बगैर पोस्‍टमार्टम किए कर रहे थे, लेकिन मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों शवों को चिता से उठाकर कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पहली घटना जिले के पांडू और दूसरी सतबरवा थाना क्षेत्र में हुई।

पांडू थाना क्षेत्र के महुगावा में एकवन सोनी की पत्नी सोनी कुमारी की बॉडी दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटकती हालत में मिली। घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार विगेश कुमार राय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया और घटना की पूरी जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। आगे की कारवाई की जा रही है। मौत के पीछे छुपे राज का पता लगाया जा रहा है।

वहीं सतबरवा थाना क्षेत्र के सलैया गांव में एक महिला का शव संदेहास्पद स्थिति में फंदे से झुलता हुआ पाया गया। परिजन और ग्रामीण महिला का दाह संस्कार करने के लिए औरंगा नदी के तट पर ले जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिलने पर दाह संस्कार करने से रोक दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरएमसीएच मेदिनीनगर से कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

सतबरवा थाना के एएसआई अमित उपाध्याय ने बताया कि सलैया गांव की आनंद भुइयां की 30 साल की पत्नी शीलवंती देवी की बॉडी उसके घर में फांसी के फंदें पर झूलतीमिली।  शीलवंती देवी तीन बच्चों की मां थी। परिजनों पुलिस को सूचना दिए बिना जल्दीबाजी में शव का दाह संस्कार कराना चाह रहे थे। घटना किस कारण से हुई इसकी छानबीन करने में पुलिस जुटी हुई है। मृतका का पति ट्रैक्टर चला कर परिवार का भरण पोषण करता है।








PM मोदी जा रहे पांच देशों की यात्रा पर…

 

न्यू दिल्ली 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अब से कुछ देर पहले पांच देशों की यात्रा पर नई दिल्ली से रवाना हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया के लिए प्रस्थान करने से पहले जारी वक्तव्य में कहा, ”मेरी इन देशों की यात्रा से वैश्विक दक्षिण में भारत के मैत्रीपूर्ण रिश्ते मजबूत होंगे।” प्रधानमंत्री के इस वक्तव्य को भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने जारी किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी साझा किया है।

घाना वैश्विक दक्षिण में मूल्यवान भागीदार

उन्होंने लिखा है, ” आज, मैं 02 से 09 जुलाई 2025 तक घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की पांच देशों की यात्रा पर जा रहा हूं। राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के निमंत्रण पर मैं 02-03 जुलाई को घाना जाऊंगा। घाना वैश्विक दक्षिण में एक मूल्यवान भागीदार है और अफ्रीकी संघ और पश्चिमी अफ्रीकी राज्यों के आर्थिक समुदाय में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मैं अपने आदान-प्रदान की प्रतीक्षा कर रहा हूं जिसका उद्देश्य हमारे ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा करना और निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, क्षमता निर्माण और विकास साझेदारी के क्षेत्रों सहित सहयोग के नए द्वार खोलना है। साथी लोकतंत्रों के रूप में, घाना की संसद में बोलना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।”


अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से मिलने का इंतजार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ” पोर्ट ऑफ स्पेन से मैं ब्यूनस आयर्स की यात्रा करूंगा। यह 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की अर्जेंटीना की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। अर्जेंटीना लैटिन अमेरिका में एक प्रमुख आर्थिक साझेदार है और जी-20 में एक करीबी सहयोगी है। मैं राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ अपनी चर्चा का इंतजार कर रहा हूं, जिनसे मुझे पिछले साल मिलने का सौभाग्य भी मिला था। हम कृषि, महत्वपूर्ण खनिजों, ऊर्जा, व्यापार, पर्यटन, प्रौद्योगिकी और निवेश के क्षेत्रों सहित अपने पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।”

भारत ब्रिक्स के लिए प्रतिबद्ध

उन्होंने कहा, ” मैं 06-07 जुलाई को रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा। एक संस्थापक सदस्य के रूप में, भारत उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में ब्रिक्स के लिए प्रतिबद्ध है। साथ मिलकर, हम एक अधिक शांतिपूर्ण, न्यायसंगत, लोकतांत्रिक और संतुलित बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था के लिए प्रयास करते हैं। शिखर सम्मेलन के दौरान, मैं कई विश्व नेताओं से भी मिलूंगा। मैं एक द्विपक्षीय राजकीय यात्रा के लिए ब्रासीलिया की यात्रा करूंगा, जो लगभग छह दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी। यह यात्रा ब्राजील के साथ हमारी घनिष्ठ साझेदारी को मजबूत करने और मेरे मित्र, राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ मिलकर ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी।”

नामीबियाई संसद के संयुक्त सत्र करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ” मेरा अंतिम गंतव्य नामीबिया होगा। एक विश्वसनीय भागीदार जिसके साथ हम उपनिवेशवाद के खिलाफ संघर्ष का एक साझा इतिहास साझा करते हैं। मैं राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से मिलने और हमारे लोगों, हमारे क्षेत्रों और व्यापक वैश्विक दक्षिण के लाभ के लिए सहयोग के लिए एक नया रोडमैप तैयार करने के लिए उत्सुक हूं। नामीबियाई संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करना भी एक विशेषा अवसर होगा क्योंकि हम स्वतंत्रता और विकास के लिए अपनी स्थायी एकजुटता और साझा प्रतिबद्धता का जश्न मनाते हैं।”

बहुपक्षीय मंचों पर भागीदारी होगी गहरी

प्रधानमंत्री ने कहा, ”मुझे विश्वास है कि इन पांच देशों की मेरी यात्रा से वैश्विक दक्षिण में हमारी मैत्रीपूर्ण रिश्ते मजबूत होंगे। अटलांटिक के दोनों ओर हमारी साझेदारी मजबूत होगी। ब्रिक्स, अफ्रीकी संघ, इकोवास और कैरीकॉम जैसे बहुपक्षीय मंचों पर हमारी भागीदारी और गहरी होगी।”