Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
गुरुवार, 19 जून 2025
बहरागोड़ा:-लगातार बारिश से बिगड़ा नदियों का मिज़ाज.......
जिले में लगातार हो रही वर्षा से जलस्तर में वृद्धि, उपायुक्त ने किया प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश...
राज्य के अन्य जिलों की भांति सरायकेला-खरसावां जिले में भी लगातार हो रही भारी वर्षा और बदलते मौसम के कारण नदियों एवं नालों के जलस्तर में तीव्र वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आज जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री नीतीश कुमार सिंह ने जिले के संभावित रूप से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सरायकेला नगर पंचायत अंतर्गत राजनगर रोड, परडीह काली मंदिर, चांडिल, गम्हरिया स्थित टिस्को हाउसिंग कॉलोनी तथा आदित्यपुर क्षेत्र के प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से क्षेत्र की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की एवं किसी प्रकार की जनहानि न हो, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
उन्होंने विशेष रूप से ऐसे स्थानों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए जहां नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है अथवा जहां सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है।
उपायुक्त ने प्रभावित क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक सूचनाएं प्राप्त कीं। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि जलमग्न सड़कों या नदी किनारे बसे गांवों में लोगों को सतर्क करते हुए उनके आवागमन पर नियंत्रण रखा जाए, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
इसके अतिरिक्त, उपायुक्त श्री सिंह ने निर्देश दिया कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए। राहत शिविरों की व्यवस्था करते हुए प्रभावित लोगों के लिए भोजन, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा तथा अन्य आवश्यक सेवाएं शीघ्र सुनिश्चित की जाएं।
*============================*
Adityapur : नदियों का जलस्तर बढ़ने के साथ बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है
आदित्यपुर : सरायकेला खरसावां जिले में लगातार बारिश होने से नदियों का जलस्तर बढ़ने के साथ बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है। गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता, अंचल अधिकारी कुमार अरविंद बेदिया, आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की एवं आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी के साथ आसंगी, कुलुपटांगा, राधा स्वामी मार्ग, रायडीह बस्ती जयप्रकाश उद्यान के तटीय इलाकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ज्यादा पानी से होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर आसपास क्षेत्र की वस्तु स्थिति को जाना। बाढ़ से बचाव के लिए शेल्टर होम की जांच की गई। एसडीएम निवेदिता ने बताया कि नदियों का जलस्तर अभी डेंजर जॉन लेवल से पार नहीं हुआ है, अगर लगातार बारिश होती है तो डेंजर जॉन लेवल पार कर जाएगी। इसमें सावधानी बरतने के लिए माईकिंग के द्वारा अनाउंस करवाया जा रहा है, नदी किनारे रह रहें लोगों को भी सावधानी बरतने की अपील की गई है।
पोटका:-सांसद श्री विद्युत वरण महतो की संवेदनशील पहल: जहरीले सांप के डंसने से पीड़ित श्रावण मुंडा का 46,000/- रुपये का बिल माफ.....
बुधवार, 18 जून 2025
लगातार बारिश से जलस्तर में वृद्धि, संभावित बाढ़ खतरे को देखते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ की बैठक, सुरक्षा के दृष्टिगत दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश...
अचानक बदलते मौसम के कारण जिले में हो रही लगातार बारिश से नदियों, डैमों एवं तालाबों के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही है। संभावित बाढ़ की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त श्री नितीश कुमार सिंह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के वरीय पदाधिकारियों, अनुमंडल पदाधिकारियों तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ आपात बैठक की।
बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को नदी क्षेत्र के आसपास के इलाकों पर विशेष सतर्कता बनाए रखने तथा पूर्व चिन्हित राहत शिविरों को सक्रिय रखने के निर्देश दिए। कच्चे मकानों में निवास करने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थलों पर स्थानांतरित करने, बाढ़ संभावित क्षेत्रों में आवश्यक खाद्य सामग्री, पेयजल एवं चिकित्सा सहायता की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
इसके अलावा दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों, सभी अंचलाधिकारियों (सीओ) और प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) को चौबीसों घंटे सतर्क रहने और तत्काल निर्णय लेने की स्थिति में रहने को कहा गया है। उपायुक्त ने कहा कि मौसम विभाग ने आगामी दिनों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई है, इस निमित्त सभी संबंधित विभाग एहतियाती एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
*बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा बिंदुवार चर्चा कर निम्नलिखित निर्देश दिए गए...* 👇🏼
▪️ बाढ़ संभावित सभी निचले एवं संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान सुनिश्चित की जाए।
▪️ शहरी क्षेत्रों में जल निकासी हेतु पंपों की उपलब्धता और कार्यशीलता सुनिश्चित की जाए।
▪️ प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत-बचाव के लिए सभी आवश्यक उपकरण, नाव, गौतखोर की तैयारी रखे।
▪️ नगर निकायों के माध्यम से नालों की सफाई एवं अवरोध हटाने की कार्रवाई शीघ्र पूरी की जाए।
▪️ प्रत्येक प्रखंड स्तर पर 24x7 नियंत्रण कक्ष सक्रिय रखा जाए।
▪️ वर्षा एवं जलस्तर की नियमित मॉनिटरिंग की जाए, साथ ही फील्ड टीमों की तैनाती संवेदनशील क्षेत्रों में सुनिश्चित की जाए।
▪️ संभावित प्रभावित क्षेत्रों में माइक, सोशल मीडिया, मीडिया एवं जनप्रतिनिधियों (मुखिया, वार्ड सदस्य एवं स्वयंसेवकों आदि) के माध्यम से चेतावनी संदेश प्रसारित किया जाए।
▪️ संभावित प्रभावित क्षेत्रों में अस्थायी राहत शिविरों की पहचान कर पेयजल, भोजन, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
▪️ निकासी हेतु स्थानीय पुलिस एवं सिविल डिफेंस की मदद से पूर्व नियोजित कार्य योजना तैयार की जाए।
▪️ स्वास्थ्य विभाग: आवश्यक चिकित्सा दल एवं आपातकालीन दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
▪️ बिजली विभाग: जलमग्न क्षेत्रों में विद्युत सुरक्षा एवं मरम्मत कार्य हेतु तैयारी सुनिश्चित करें।
▪️ PHED: स्वच्छ पेयजल आपूर्ति एवं जल स्रोतों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
▪️ पथ निर्माण विभाग: पुल-पुलिया एवं सड़कों की स्थिति की निगरानी करें एवं क्षतिग्रस्त संरचनाओं की सूचना तत्काल दें।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने यह भी कहा कि किसी भी घटना जैसे जलजमाव, तटबंध क्षति, निकासी प्रक्रिया या राहत वितरण की स्थिति में तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष को रिपोर्ट करें।उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को सतर्क मोड में रहने तथा आमजन की सुरक्षा हेतु समुचित एवं समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अपर नगर आयुक्त (नगर निगम आदित्यपुर) श्री रवि प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला- चांडिल, सिविल सर्जन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी कार्यपालक दंडाधिकारी, सभी नगर निकाय क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
*============================*
राम रतन महतो ने कहा 22 जून को आजसू पार्टी बलिदान दिवस के रूप में मनाएगी
आजसू पार्टी के सरायकेला खरसावां जिला के कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष सह संयोजक श्री राम रतन महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आगामी दिनांक 22 जून को आजसू पार्टी बलिदान दिवस के रूप में मनाएगी और ये कार्यक्रम हरिवंश ताना भगत indor स्टेडियम खेल गांव रांची मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में पूरे झारखंड प्रदेश से आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं जमावड़ा होगा। स्थापना दिवस को पार्टी बलिदान दिवस के रूप में मनाएगी झारखंड स्वाभाविक राज्य नहीं है। अलग राज्य के आंदोलन में आजसू के नौजवानों के कुर्बानी के बदौलत झारखंड अलग राज्य बना। आंदोलन काल में आजसू के नौजवानों ने अपना बलिदान दिया घर बार छोड़े अपनी जवानी कुर्बान की अपना सर्टिफिकेट जलाया आर्थिक नाकेबंदी की तब जाकर सरकार अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर स्वीकार किया। बलिदान दिवस के अवसर पर आजसू का संघर्ष के इतिहास का बोध कार्यकर्ताओं को कराया जायेगा साथ ही वर्तमान झारखंड सरकार के कार्यकाल की समीक्षा किया जाएगा
मौसम विभाग की चेतावनी: 18 से 20 जून तक भारी बारिश और तेज़ हवा का पूर्वानुमान, आमजन रहें सतर्क..
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के अधिकांश जिलों में दिनांक 18, 19 एवं 20 जून को तेज़ हवा चलने एवं भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है।
इसी को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री नितीश कुमार सिंह ने समस्त ज़िलेवासियों से सतर्क रहने और विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को एहतियातन आवश्यक तैयारियाँ समय रहते पूर्ण करने का निर्देश भी दिया है, जिससे किसी प्रकार की जनहानि या क्षति से बचा जा सके।
⚠️ आमजन के लिए आवश्यक सावधानियाँ:
1. अत्यावश्यक कार्यों को छोड़कर घर से बाहर निकलने से परहेज करें।
2. बिजली के खंभों, पेड़ों, नालों व जलजमाव वाले क्षेत्रों से दूर रहें।
3. बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे खड़े न हों।
4. खुले स्थानों, नदी-नालों, पुलों आदि से दूर रहें।
5. प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें।
सभी नागरिकों से अपील है कि वे सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।
=================================
मंगलवार, 17 जून 2025
Jagannath Rath Yatra Mahotsav 2025 के लिए South Eastern Railway चलाएगा विशेष ट्रेनें, रेलवे की अनूठी पहल.......
खड़गपुर:पुरी में आयोजित होने वाले रथ यात्रा महोत्सव 2025 के दौरान तीर्थयात्रियों की संख्या में संभावित वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इन ट्रेनों का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करना है।कौन-कौन सी विशेष ट्रेनें होंगी संचालित?
रेलवे द्वारा कुल 7 विशेष रेलगाड़ियों की घोषणा की गई है, जिनमें से प्रत्येक ट्रेन 2 ट्रिप के लिए चलाई जाएगी। ये ट्रेनें ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्टेशनों को पुरी से जोड़ेंगी।1. संतरागाछी-पुरी-संतरागाछी रथ यात्रा स्पेशल (08037/08038)
प्रस्थान (एसआरसी से): 25 जून व 03 जुलाई को शाम 4:40 बजेवापसी (पुरी से): 28 जून व 06 जुलाई को रात 12:15 बजेठहराव: बगनान, मेचेदा, पंसकुड़ा, खड़गपुर, बेलदा, दांतन, जलेश्वर, रूपसा, बालेश्वर, सोरो, मार्कोना2. बांगरिपोसी-पुरी-बांगरिपोसी मेमू स्पेशल (08381/08382)
प्रस्थान (बीएलएस से): 26 जून व 04 जुलाई को सुबह 8:35 बजेवापसी (पुरी से): 28 जून व 06 जुलाई को शाम 6:15 बजेठहराव: 20 से अधिक स्टेशनों पर, जिसमें बारीपदा, बालेश्वर, रूपसा आदि शामिल3. बालेश्वर-पुरी-बालेश्वर मेमू स्पेशल (08387/08388)
प्रस्थान (बीएलएस से): 26 जून व 04 जुलाई को शाम 6:25 बजेवापसी (पुरी से): 28 जून व 06 जुलाई को तड़के 2:00 बजेठहराव: नीलगिरि रोड, सोरो, मार्कोना समेत प्रमुख स्टेशनों पर4. राउरकेला-पुरी रथ यात्रा स्पेशल वाया झारसुगुड़ा (08385/08386)
प्रस्थान (आरओयू से): 25 जून व 04 जुलाईवापसी (पुरी से): 28 जून व 06 जुलाई5. बादामपहाड़-पुरी-बादामपहाड़ स्पेशल (08379/08380)
प्रस्थान (बीएमपीआर से): 25 जून व 04 जुलाईवापसी (पुरी से): 27 जून व 06 जुलाईठहराव: घाटशिला, चाकुलिया, गिधनी, झाड़ग्राम, हिजली, बेलदा आदि6. बीरमित्रपुर-पुरी-बीरमित्रपुर स्पेशल वाया नयागढ़ (08376/08377)
प्रस्थान (बीआरएमपी से): 25 जून व 04 जुलाईवापसी (पुरी से): 27 जून व 06 जुलाई7. बड़बिल-पुरी-बड़बिल रथ यात्रा स्पेशल (08389/08390)
प्रस्थान (बीबीएन से): 25 जून व 04 जुलाईवापसी (पुरी से): 27 जून व 06 जुलाईयोजना का उद्देश्य
रेलवे द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि यह पहल न केवल श्रद्धालुओं की यात्रा को सहज बनाने के लिए है, बल्कि त्योहार के दौरान यात्री यातायात के दबाव को संतुलित करने का भी प्रयास है।रेलवे ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट की पूर्व बुकिंग कर लें और यात्रा के दौरान सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें।
बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर विधायक समीर मोहंती ने की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात...........
सरायकेला प्रखंड के अंतर्गत रघुनाथपुर कुलडीहा में हुआ विशाल छौऊ नृत्य का आयोजन
सरायकेला प्रखंड के अंतर्गत रघुनाथपुर कुलडीहा में हुआ विशाल छौऊ नृत्य का आयोजन
जिसका विधिवत उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो ने फीता काटकर उद्घाटन किया.. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो ने कहा कि छाऊ नित्य झारखंड की संस्कृति परंपरा है जो हजारों वर्षों से चलती आ रही है स्थानीय कलाकारों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिलता है इस दौरान सरायकेला प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि सुधीर महतो ने कहा कि छाऊ के माध्यम से कई कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मान किया गया है
उक्त कार्यक्रम में सरायकेला प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि श्री सुधीर चंद्र महतो जी, श्री मिलू सरदार जी, डॉक्टर चंद्रभानु महतो जी, पंचायत समिति सदस्य ऊपर दुगनी जगदीश महतो जी प्रवीण महतो जी एवं तमाम गांव वासी के साथ
नृत्य मंडली के श्री शशोधर कालिंदी दीपक सिंह सरदार एवं भारी मात्रा में कला प्रेमी उपस्थित थे..