Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 19 जून 2025

पोटका:-सांसद श्री विद्युत वरण महतो की संवेदनशील पहल: जहरीले सांप के डंसने से पीड़ित श्रावण मुंडा का 46,000/- रुपये का बिल माफ.....

सांसद श्री विद्युत वरण महतो की पहल पर पोटका प्रखंड अंतर्गत हाता निवासी श्रावण मुंडा के इलाज का 46,000/- रुपये का बिल टीएमएच ने माफ कर दिया। श्रावण मुंडा को जहरीले सांप ने डंस लिया था और वह टीएमएच में ईलाजरत थे। जिला परिषद सदस्य सुरज मंडल और भाजपा नेता गणेश सरदार ने सांसद श्री विद्युत वरण महतो को मामले से अवगत कराते हुए मदद का आग्रह किया। सांसद श्री महतो ने तत्काल अस्पताल प्रबंधन से बात की और मरीज के परिजनों की वित्तीय स्थिति पर संवेदनशीलता दिखाते हुए अस्पताल प्रबंधन से सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने 46,000/- रुपये का बिल माफ कर दिया। इस पहल के लिए मरीज के परिजनों और क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने सांसद श्री महतो का आभार व्यक्त किया।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें