Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 17 जून 2025

सरायकेला प्रखंड के अंतर्गत रघुनाथपुर कुलडीहा में हुआ विशाल छौऊ नृत्य का आयोजन

सरायकेला प्रखंड के अंतर्गत रघुनाथपुर कुलडीहा में हुआ विशाल छौऊ नृत्य का आयोजन

जिसका विधिवत उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो ने फीता काटकर उद्घाटन किया.. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो ने कहा कि छाऊ नित्य झारखंड की संस्कृति परंपरा है जो हजारों वर्षों से चलती आ रही है स्थानीय कलाकारों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिलता है इस दौरान सरायकेला प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि सुधीर महतो ने कहा कि छाऊ के माध्यम से कई कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मान किया गया है







उक्त कार्यक्रम में सरायकेला प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि श्री सुधीर चंद्र महतो जी, श्री मिलू सरदार जी, डॉक्टर चंद्रभानु महतो जी, पंचायत समिति सदस्य ऊपर दुगनी जगदीश महतो जी प्रवीण महतो जी एवं तमाम गांव  वासी के साथ

नृत्य मंडली के श्री शशोधर कालिंदी दीपक सिंह सरदार एवं भारी मात्रा  में कला प्रेमी उपस्थित थे..

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें