Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 25 जून 2025

बाहरागोड़ा:-बाहरागोड़ा भगवान शिव की अराधना से जुड़ा गाजन पर्व का समापन......

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक{BAPI} 


300 वर्ष पुराने शिव मंदिर के समीप आयोजित किया गया धार्मिक अनुष्ठान


बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के शासन गांव में आयोजित पांच दिवसीय गाजन उत्सव का मंगलवार को समापन हो गया। इससे पहले दोपहर में भोक्ताओं ने गांव के बड़ा तालाब में स्नान किया. पुजारी सुमन मिश्रा, अशोक मिश्रा, राजीव दास और आसुतोष मिश्रा ने वैदिक रीति रिवाज से पूजा पूजा करायी. मंदिर प्रांगण तक धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गयी. कई भोक्ताओं ने जीभ में कील घोप कर तथा कमर में लोहे का रॉड घुसाकर और अंगारों में नंगे पांव चल कर भगवान शिव के प्रति आस्था दिखायी. सारा धार्मिक अनुष्ठान बाबा अंबासौर शिव मन्दिर में संपन्न हुआ। बताया जाता है कि शासन गांव का यह शिव मंदिर 300 साल पुराना प्राचीन मंदिर है. देर रात को ओड़िआ जात्रा का आयोजन किया गया. गाजन पर्व को सफल बनाने में मुख्य रूप से डॉक्टर सोमनाथ दण्डपाट, विश्वनाथ दण्डपाट, दुश्मनतो प्रहाराज,तापस घोष, गिरजा प्रोहराज, शिव शंकर घोष, संजय प्रोहराज,मधु नायक,टुकुलु जेना, चिन्मय जाना,
 वापी जेना,सुरिया नायक,राज नायक तथा पुरा गांव के सभी लोग.

मंगलवार, 24 जून 2025

गम्हरिया थाना क्षेत्र के गांडेदुंडी गांव में शराब अड्डे पर छापेमारी, भारी मात्रा में जावा महुआ नष्ट, महुआ शराब जब्त...


 उपायुक्त श्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में उत्पाद विभाग एवं जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से गुप्त सूचना के आधार पर आज गम्हरिया थाना क्षेत्र के गांडेदुंडी गांव में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया।

इस छापेमारी अभियान में अवैध रूप से संचालित महुआ शराब अड्डे का भंडाफोड़ किया गया। कार्रवाई के क्रम में मौके पर से 350.0 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया गया और 20.00 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त की गई।

 अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री में संलिप्त दो व्यक्तियों की पहचान की गई है, जिनके विरुद्ध झारखंड उत्पाद अधिनियम के तहत विधिसम्मत कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

*उत्पाद विभाग की सख्त निगरानी...*

उत्पाद अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा और किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।


जिला प्रशासन की ओर से आम जनता से भी अपील की गई है कि वे अवैध शराब निर्माण, भंडारण या बिक्री की जानकारी गुप्त रूप से संबंधित विभाग को दें, ताकि समाज में इसके दुष्प्रभाव को रोका जा सके।

*======================*

उच्च विद्यालय धातकीडीह, सरायकेला में नशा मुक्त अभियान हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सरायकेला : सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरुप पंचायत के धातकीडीह गांव में अवस्थित प्रस्तावित उच्च विद्यालय धातकीडीह सरायकेला प्रांगण में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ,सरायकेला के निर्देशानुसार आज दिनांक 24 जून 2025 को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सखी वन स्टाॅप सेंटर की भूमिका अहम रही । उनके द्वारा समाज में बढ़ती नशा के दुष्परिणाम को नियंत्रित करने के लिए कई सारी अहम बिंदुओं को रेखांकित करते हुए बच्चों को उससे बचने के लिए कई सारी तरीकों पर चर्चा किया गया। आज हमें उन सारी नशाओं से पार पाना होगा जो हमारे विकास में बाधा बनकर आ रही है । हमें सिर्फ शराब ,धूम्रपान , गुटखा से ही नहीं बचना है बल्कि उन नशा से भी बचाना है जो हमारे दिन रात की चैन गायब करके रखी है ।आज के दौर में मोबाइल का नशा इतनी बढ़ गई है। ना तो हम मोबाइल के बगैर खाना खा पा रहे हैं और ना ही हम मोबाइल के बगैर अपनी जिंदगी को आसान बना कर जी पा रहे हैं । मोबाइल हमारे लिए जरूरत है लेकिन हमें उनका सही इस्तेमाल करने की आदत होनी चाहिए। हमें ऐसी अनेक बुराई या उन आदतों को भी छोड़ना होगा जो हमें नशे की तरह जकड़ कर रखे हैं। साथ ही साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत बाल सुरक्षा तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 के तहत् बाल संरक्षण के विभिन्न मुद्दों (बाल विवाह, बाल व्यापार, बाल मजदूरी, POCSO एवं Individual Group Foster Care, After Care) पर  जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

     जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 के प्रावधानों के अनुसार, बाल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता बढ़ाने और संबंधित अधिकारियों को सशक्त बनाना है। जागरूकता कार्यक्रम में बाल विवाह के हानिकारक प्रभावों और इससे संबंधित कानूनी प्रावधानों पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान बाल व्यापार के खतरे, इसके कारणों, और पीड़ितों की सुरक्षा के उपायों, बाल मजदूरी के खिलाफ कानूनी प्रावधानों, बाल श्रमिकों की सुरक्षा, और पुनर्वास के तरीकों, यौन शोषण से बच्चों को बचाने के लिए कानूनी प्रावधानों, बाल-अनुकूल प्रक्रियाओं, और बाल संरक्षण में अधिकारियों की भूमिका पर चर्चा की गई। इस अवसर पर  सखी वन स्टाॅप सेंटर के केंद्र प्रशासक पूर्णिमा नायक एवं केस वर्कर वरुणा महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्री निराकार प्रधान , उपप्रधानाचार्य दिनेश हो, ज्योति भारती, देवीदत्त प्रधान, सत्यजीत महतो, ममता महतो, सुभाष चंद्र महतो, सुनिल कुमार मंडल समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए।





हजारीबाग में फर्जी पुलिस सायरन वाली कार लेकर घूम रहा था यूवक, पुलिस ने जब्त की गाड़ी

हजारीबाग : शहर के मटवारी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अल्टो कार, जिस पर पुलिस का स्टिकर, नीली-लाल बत्ती और सायरन लगे थे, सड़कों पर दौड़ती नजर आई। सूचना मिलने पर यातायात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया। जांच में पता चला कि कार का रजिस्ट्रेशन अमान्य था और युवक इसे लोगों में भ्रम और भय पैदा करने के लिए इस्तेमाल कर रहा था।

यातायात थाना प्रभारी श्रवण कुमार ने बताया कि इस तरह फर्जी सायरन और प्रतीकों का उपयोग करना गंभीर अपराध है और युवक पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार ने कहा कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है और पुलिस यह जांच में जुटी है कि उसके पीछे कोई गहरी साजिश तो नहीं।






पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता से सरकार ने अत्याधुनिक ग्लाक पिस्टल वापस मांग ली

पिस्टल के लाइसेंस की समीक्षा करते हुए उसे निरस्त कर दिया गया* 

*अपने पद और प्रभाव का उपयोग करते हुए बन्ना गुप्ता ने ग्लाक पिस्टल का लाइसेंस प्राप्त किया था* 

रांची झारखंड सरकार में पूर्व मंत्री रहे कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता से सरकार ने अत्याधुनिक ग्लाक पिस्टल वापस मांग ली है। जानकारी के अनुसार, मंत्री पद पर रहते हुए बन्ना गुप्ता ने अपने पद और प्रभाव का उपयोग करते हुए इस पिस्टल का लाइसेंस प्राप्त किया था।ग्लाक पिस्टल आधुनिक और उच्च श्रेणी की फायरआर्म मानी जाती है, जिसका उपयोग आम तौर पर सुरक्षा एजेंसियों और विशेष परिस्थितियों में अधिकारियों को ही अनुमन्य होता है। 

लेकिन बन्ना गुप्ता ने मंत्री रहते हुए इसका निजी लाइसेंस प्राप्त कर लिया था।विधानसभा चुनाव में पराजय के बाद जब वह सरकार से बाहर हो गए और उनका मंत्री पद भी समाप्त हो गया, तो प्रशासन ने उनके पिस्टल के लाइसेंस की समीक्षा करते हुए उसे निरस्त कर दिया। इसके साथ ही उन्हें ग्लाक पिस्टल सरकार को वापस लौटाने के निर्देश जारी किए गए हैं।सूत्रों के मुताबिक, पुलिस और जिला प्रशासन ने इस संबंध में औपचारिक पत्र भी भेज दिया है। यदि तय समयसीमा में पिस्टल नहीं लौटाई गई, तो कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।







पंचायतों में अब एक ही छत के नीचे होंगे सारे सरकारी काम…

पटना : महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को पूरा करने के लिए CM नीतीश कुमार ने कई सरहानीय पहल की है। इसी क्रम में पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाने की परिकल्पना है। वर्तमान में 2 हजार 600 पंचायतों में इसका निर्माण भवन निर्माण विभाग के स्तर से शुरू किया गया है। विभाग की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 1187 और सामान्य क्षेत्रों में 1488 नए पंचायत सरकार भवन बनाए जा रहे हैं। राज्य की 8053 पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से पंचायत सरकार भवन बनाए जाने की योजना है। यह पंचायत स्तर पर एक मिनी सचिवालय का प्रोटोटाइप होगा। यहां एक ही छत के नीचे लोगों को सभी सेवाएं मिल सकेंगी।

ऐसा होगा पंचायत सरकार भवन का स्वरूप

पंचायत सरकार भवन दो मंजिला होगा। बाढ़ आपदाओं के समय इन भवनों के माध्यम से पंचायतों को अपने कार्य संचालन में जन सामान्य के प्रति उत्तरदायी बनाने और क्रियाकलापों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने में सुविधा होगी। इन पंचायत सरकार भवनों का क्षेत्रफल सामान्य क्षेत्र के लिए 7202 वर्गफीट और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 9538 वर्गफीट है। इस भवन में निर्वाचित प्रतिनिधियों और पंचायत स्तर के कर्मियों के लिए स्थान, ग्राम कचहरी के न्यायालय कक्ष, अभिलेखों के संरक्षण के लिए स्थान, स्टोर, पंचायत/स्थायी समितियों की बैठकों के लिए हॉल, नागरिकों के लिए स्वागत कक्ष, महत्वपूर्ण कर्मियों के आवासीय खण्ड, सेवा केंद्र, डाकघर समेत कई अन्य सुविधाएं भी रहेंगी।

एक ही छत के नीचे सारे सरकारी कामों में आसानी होगी : कुमार रवि

इस मामले में भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने कहा कि फिलहाल 2600 भवन बनाने की योजना है, जिनमें दो हजार भवनों पर काम शुरू हो गया है। बचे हुए 600 भवनों का टेंडर प्रक्रियाधीन है। इसमें मुखिया के बैठने के साथ साथ पंचायत के लोगों के लिए भी एक ही छत के नीचे सारे सरकारी कामों में आसानी होगी। यह पंचायत सरकार भवन पंचायत स्तर पर सचिवालय का काम करेगा। पंचायत सरकार भवन ग्रामीण क्षेत्र में विकास को और सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

सोमवार, 23 जून 2025

बहरागोड़ा:-शाशन गांव में धूमधाम के साथ गाजन उत्सव आयोजित, भक्तों ने जीव पर खेल घोंपकर दिखाई हटभक्ति....

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक {BAPI}


बहरागोड़ा प्रखंड के शाशन गांव में गाजन उत्सव धूमधाम से मनाया गया. पांच दिवसीय गाजन पर्व का सोमवार को समापन हो गया. दोपहर में भोक्ताओं ने गांव के बड़ा तालाब में स्नान किया. पुजारी सुमन मिश्रा, अशोक मिश्रा, राजीव दास और आसुतोष मिश्रा ने पूजा करायी. मंदिर प्रांगण तक धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गयी. कई भोक्ताओं ने जीभ में कील घोप कर, कमर में रड घुसाकर और अंगारों में नंगे पांव चल कर भगवान शिव के प्रति आस्था दिखायी, शोभायात्रा में भोक्ताओं ने 1-2 साल के बच्चे को गोद में लेकर नृत्य किया, ग्रामीणों का मानना है कि ऐसा करने से बच्चों का मंगल होता है.बताया गया की बाबा अंबासौर शिव मन्दिर शासन गांव का शिवमंदिर 300 साल पुराना है. यहां आस-पास के ग्रामीण पूजा करने आते हैं. मौके पर मेला का आयोजन हुआ. मेले का आनंद लेने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. शाम को मंदिर प्रांगण में स्थानीय कीर्तन मंडलियों ने हरिनाम प्रस्तुत किया गाया. देर रात को गोरिया भार शोभायात्रा निकाल कर कोनार पुल होत हुए गाजेबाजे के साथ मंदिर तक लाया गया. गोरियाभार का शुद्ध पानी सभी भक्तों को और ग्रामीणों को पिलाया गया.देर रात को ओडिशा के छऊ नृत्य का आयोजन किया गया.बिसु दंडपाठ अपने पूरे टीम के साथ पर्ब को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं.

उपायुक्त की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक संपन्न... | खाद्यान्न वितरण, धोती-साड़ी योजना, दाल-भात केंद्र समेत सभी योजनाओं की हुई बिंदुवार समीक्षा...

समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री सतेंद्र महतो, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, एमओ, गोदाम प्रबंधक समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में खाद्यान्न आपूर्ति, जन वितरण प्रणाली (PDS), दाल-भात योजना, धान अधिप्राप्ति एवं भुगतान, चावल दिवस, धोती-साड़ी योजना समेत विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी कार्डधारकों को उचित दर एवं मात्रा में समय पर खाद्यान्न उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाए। पारदर्शिता के उद्देश्य से प्रत्येक माह कम से कम 10 पीडीएस दुकानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।


*बैठक में उपायुक्त के द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए...*

• सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत शत-प्रतिशत लाभुकों तक लाभ पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाए।

• पैक्स केंद्र के संचालन में पारदर्शिता रहे एवं किसानों को धान की बिक्री के एवज में समय पर भुगतान हो।

• लाभुकों की शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जाए।

• दाल-भात केंद्रों का नियमित संचालन सुनिश्चित किया जाए।

• ऐसे राशन कार्डधारी जो 4-5 महीनों से खाद्यान्न नहीं उठा रहे हैं, उनका ग्राम सभा के माध्यम से सत्यापन कर नियमानुसार नाम विलोपित किए जाएं।

• डीलर टैगिंग/री-टैगिंग की प्रक्रिया को प्रचारित किया जाए ताकि लाभुक नजदीकी डीलर से जुड़ सकें।

• तीन माह से अधिक समय तक खराब वितरण प्रतिशत वाले डीलरों से बैठक करें, सुधार न होने पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

• सभी लाभुकों का ई-केवाईसी पूर्ण किया जाए। मृत या स्थानांतरित लाभुकों के राशन कार्ड को सत्यापन के बाद हटाया जाए।

इसके अतिरिक्त, उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी JSFC गोदाम सुव्यवस्थित हों। अनाज की उचित गिनती, साफ-सफाई, सीसीटीवी, फायर सेफ्टी, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।


*=============================*