Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 24 जून 2025

उच्च विद्यालय धातकीडीह, सरायकेला में नशा मुक्त अभियान हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सरायकेला : सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरुप पंचायत के धातकीडीह गांव में अवस्थित प्रस्तावित उच्च विद्यालय धातकीडीह सरायकेला प्रांगण में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ,सरायकेला के निर्देशानुसार आज दिनांक 24 जून 2025 को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सखी वन स्टाॅप सेंटर की भूमिका अहम रही । उनके द्वारा समाज में बढ़ती नशा के दुष्परिणाम को नियंत्रित करने के लिए कई सारी अहम बिंदुओं को रेखांकित करते हुए बच्चों को उससे बचने के लिए कई सारी तरीकों पर चर्चा किया गया। आज हमें उन सारी नशाओं से पार पाना होगा जो हमारे विकास में बाधा बनकर आ रही है । हमें सिर्फ शराब ,धूम्रपान , गुटखा से ही नहीं बचना है बल्कि उन नशा से भी बचाना है जो हमारे दिन रात की चैन गायब करके रखी है ।आज के दौर में मोबाइल का नशा इतनी बढ़ गई है। ना तो हम मोबाइल के बगैर खाना खा पा रहे हैं और ना ही हम मोबाइल के बगैर अपनी जिंदगी को आसान बना कर जी पा रहे हैं । मोबाइल हमारे लिए जरूरत है लेकिन हमें उनका सही इस्तेमाल करने की आदत होनी चाहिए। हमें ऐसी अनेक बुराई या उन आदतों को भी छोड़ना होगा जो हमें नशे की तरह जकड़ कर रखे हैं। साथ ही साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत बाल सुरक्षा तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 के तहत् बाल संरक्षण के विभिन्न मुद्दों (बाल विवाह, बाल व्यापार, बाल मजदूरी, POCSO एवं Individual Group Foster Care, After Care) पर  जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

     जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 के प्रावधानों के अनुसार, बाल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता बढ़ाने और संबंधित अधिकारियों को सशक्त बनाना है। जागरूकता कार्यक्रम में बाल विवाह के हानिकारक प्रभावों और इससे संबंधित कानूनी प्रावधानों पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान बाल व्यापार के खतरे, इसके कारणों, और पीड़ितों की सुरक्षा के उपायों, बाल मजदूरी के खिलाफ कानूनी प्रावधानों, बाल श्रमिकों की सुरक्षा, और पुनर्वास के तरीकों, यौन शोषण से बच्चों को बचाने के लिए कानूनी प्रावधानों, बाल-अनुकूल प्रक्रियाओं, और बाल संरक्षण में अधिकारियों की भूमिका पर चर्चा की गई। इस अवसर पर  सखी वन स्टाॅप सेंटर के केंद्र प्रशासक पूर्णिमा नायक एवं केस वर्कर वरुणा महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्री निराकार प्रधान , उपप्रधानाचार्य दिनेश हो, ज्योति भारती, देवीदत्त प्रधान, सत्यजीत महतो, ममता महतो, सुभाष चंद्र महतो, सुनिल कुमार मंडल समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें