Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बुधवार, 2 जुलाई 2025
बहरागोड़ा:-बहरागोरा बिधानसभा का सदस्यता अभियान का समीक्षात्मक बैठक जिलाध्यक्ष चांडी चरण साव के अध्यक्षता में..........
मंगलवार, 1 जुलाई 2025
इस रोज से शुरू होगा सावन का पवित्र महीना
सावन मास हिन्दू धर्म में भगवान शिव को समर्पित सबसे पवित्र समय माना जाता है। यह मास सिर्फ व्रत-उपवास नहीं, बल्कि श्रद्धा, तपस्या और आत्मशुद्धि का अवसर होता है। इस साल श्रावण मास 11 जुलाई से शुरू होगा, वहीं 9 अगस्त को समापन होगा। 30 दिन में चार पावन सोमवार है। मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिये सावन में कठोर तप किया था। इसी महीने में शिव ने उन्हें पत्नी रूप में स्वीकार किया। तभी से यह महीना शिव-शक्ति के मिलन का प्रतीक बन गया। पहला सोमवार 14 जुलाई को है। दूसरा सोमवार 21 जुलाई, तीसरा सोमवार 28 जुलाई एवं चौथा सोमवार 4 अगस्त को होगा। इन चारों सोमवार को व्रत, जलाभिषेक, शिव चालीसा और मंत्र-जाप करना अत्यंत पुण्यदायक माना गया है। सावन में झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के गांव-गांव से कांवड़ यात्रा का सिलसिला शुरू होता है। शिवालयों में हरहर महादेव की गूंज, बेलपत्र की खुशबू और भक्तों का उत्साह।
गढ़वा में चली गो’ली, सनसनी…
झारखंड : गढ़वा के इंदिरा गांधी रोड पर आज सरेआम राजा कुमार केशरी को गोली मार दी गई। लहूलुहान राजा को गढ़वा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि राजा कुमार केशरी अपनी दुकान पर बैठा था, तभी मोहल्ले के ही अभिमन्यु केशरी ने आकर गोली चला दी, जो सीधे उसके पेट में बायें तरफ जा लगी। खून से लथपथ राजा को स्थानीय लोगों ने फौरन गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया। सूत्रों का कहना है कि राजा और अभिमन्यु के बीच पहले से कुछ तनाव चल रहा था। आशंका है कि इसी निजी रंजिश में गोली चलाई गई। घटना की खबर मिलते ही गढ़वा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानेदार बृज कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है, उसे बहुत जल्द पकड़ लिया जायेगा। भीड़-भाड़ वाले बाजार में हुई इस वारदात के बाद से लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता है। दुकानदार सहमे हुये हैं, वहीं मोहल्ले में तनाव पसरा हुआ है। एक बुजुर्ग का कहना था कि “झगड़े गोली से नहीं, बोली से सुलझें।”
अमेरिका की सेना ने पहली बार युद्ध स्तर पर तैनात किया लेज़र हथियार!
27 जून, 2025 को अमेरिकी सेना ने ओक्लाहोमा स्थित फोर्ट सिल में एक ऐतिहासिक अभ्यास के जरिए अपने आधुनिक लेज़र हथियारों को पहली बार वास्तविक सैन्य अभ्यास में उतारा. यह प्रदर्शन 4th बटालियन, 60th एयर डिफेंस आर्टिलरी रेजिमेंट और यू.एस. आर्मी रैपिड कैपेबिलिटीज एंड क्रिटिकल टेक्नोलॉजी ऑफिस (RCCTO) के संयुक्त प्रयास से किया गया.इस अभ्यास के दौरान DE M-SHORAD (Directed Energy Maneuver Short-Range Air Defense) सिस्टम को Stryker A1 8x8 आर्मर्ड व्हीकल पर तैनात किया गया और इससे Group 1 से 3 श्रेणी के ड्रोन झुंडों को लक्ष्य बनाकर सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया गया.
लेज़र और पारंपरिक हथियारों का संयुक्त कवच
इस परीक्षण ने यह दर्शाया कि किस तरह लेज़र आधारित डायरेक्ट एनर्जी सिस्टम पारंपरिक शॉर्ट-रेंज एयर डिफेंस प्लेटफॉर्म्स के साथ मिलकर लेयर आधारित रक्षा प्रणाली बना सकते हैं. इससे खासकर उन छोटे ड्रोन हमलों से बचाव संभव हो सकेगा जो पारंपरिक सिस्टम को चकमा देकर नुकसान पहुँचा सकते हैं. यह अभ्यास FY26 एंड्योरिंग हाई एनर्जी लेज़र (E-HEL) प्रोग्राम की दिशा में एक मजबूत कदम है जो अमेरिकी सेना का पहला रिकॉर्डेड डायरेक्ट एनर्जी सिस्टम बनने की ओर अग्रसर है.
जमीन पर सैनिकों के साथ रीयल टाइम रणनीति का परीक्षण
इस लाइव फायर ड्रिल का मकसद केवल तकनीक का परीक्षण नहीं था बल्कि इसमें सैनिकों ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में तुरंत निर्णय लेना, टारगेट अलग करना और एनर्जी तथा काइनेटिक सिस्टम दोनों को इस्तेमाल करने की रणनीति सीखी. इससे यह भी साबित हुआ कि ये लेज़र सिस्टम अब केवल प्रोटोटाइप नहीं रहे, बल्कि युद्धक्षेत्र में तैनाती के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
DE M-SHORAD “Guardian”
इस सिस्टम को "Guardian" नाम दिया गया है जिसमें 50-किलोवॉट हाई-एनर्जी लेज़र Raytheon Technologies द्वारा विकसित किया गया है. इसमें बीम डायरेक्टर, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल/IR टारगेटिंग सिस्टम और Ku720 मल्टी-मिशन रडार लगा है. Kord Technologies इस पूरे सिस्टम की पावर और कूलिंग का प्रबंधन करता है.
आज 1 जुलाई से लगेगा फायदा का झटका! सरकार देने जा रही है ये 10 फ्री चीजें
नयी दिल्ली : हर साल की तरह, 2025 में भी भारत सरकार ने आम लोगों के लिए कई नई योजनाएं और नियम लागू किए हैं, जो 1 जुलाई से प्रभावी होंगे। इन योजनाओं का मकसद है देश के हर वर्ग-चाहे वह गरीब हो, मध्यम वर्ग हो, किसान हो, मजदूर हो, नौकरीपेशा हो या युवा-को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत करना।
मुफ्त राशन, बिजली, पेंशन, स्किल ट्रेनिंग, इंटर्नशिप और टैक्स में छूट जैसी सुविधाएं इस बार के बड़े फैसलों में शामिल हैं। इसके साथ ही, बैंकिंग, रेलवे और जीएसटी से जुड़े नियमों में भी बदलाव किए गए हैं, जो आम आदमी की जिंदगी पर सीधा असर डालेंगे। आइए, इन योजनाओं और बदलावों को विस्तार से समझते हैं।
मुफ्त राशन
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और मजबूत करते हुए सरकार ने 80 करोड़ लोगों को हर महीने 5 किलो गेहूं या चावल के साथ 1 किलो दाल मुफ्त देने का ऐलान किया है। इस बार खास बात यह है कि राशन में अब नमक, चीनी, तेल और साबुन जैसी जरूरी चीजें भी शामिल की गई हैं।
इसका मकसद है कि गरीब परिवारों को सिर्फ भोजन ही नहीं, बल्कि पोषण से भरपूर आहार मिले। राशन कार्ड धारकों को अब 1000 रुपये महीने की अतिरिक्त मदद भी मिलेगी। इसके लिए राशन कार्ड के साथ आधार और बैंक खाते जैसे दस्तावेज जरूरी होंगे। यह योजना उन परिवारों के लिए वरदान साबित होगी, जो महंगाई के दौर में अपने घर का खर्च चलाने में मुश्किल महसूस करते हैं।
मुफ्त बिजली
बढ़ते बिजली बिल और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। इसके तहत 1 करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त सोलर बिजली मिलेगी। इस योजना के लिए घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना होगा, जिसका खर्च सरकार वहन करेगी।
इससे न सिर्फ बिजली बिल में राहत मिलेगी, बल्कि अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेचकर परिवार अतिरिक्त आय भी कमा सकेंगे। यह योजना पर्यावरण के साथ-साथ जेब के लिए भी फायदेमंद है।
पेंशन और टैक्स में राहत
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) एक बड़ा तोहफा है। इस स्कीम के तहत रिटायर कर्मचारियों को कम से कम 10,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी, जिससे बुढ़ापे में आर्थिक तंगी की चिंता कम होगी। इसके अलावा, सरकार ने कई रोजमर्रा की चीजों-जैसे खाद्य पदार्थ, दवाइयां, मोबाइल और लैपटॉप-पर जीएसटी में छूट दी है। साथ ही, ब्याज, किराया और प्रोफेशनल फीस पर टीडीएस की सीमा बढ़ाने से छोटे व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों की जेब में ज्यादा पैसा बचेगा।
युवाओं के लिए स्किल और इंटर्नशिप
युवाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने दो बड़ी योजनाएं शुरू की हैं। पहली है नई स्किलिंग प्रोग्राम, जिसके तहत अगले पांच साल में 20 लाख युवाओं को मुफ्त तकनीकी और डिजिटल ट्रेनिंग दी जाएगी। दूसरी है व्यापक इंटर्नशिप योजना, जिसमें 1 करोड़ युवाओं को देश की शीर्ष कंपनियों में मुफ्त इंटर्नशिप के मौके मिलेंगे। इंटर्नशिप के दौरान स्टाइपेंड भी दिया जाएगा, जो खासकर कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद होगा। ये योजनाएं नौकरी के अवसर बढ़ाने के साथ-साथ युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगी।
छोटे कारोबार और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए खास सुविधाएं
माइक्रो, स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइजेज (MSMEs) के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत 100 करोड़ तक का लोन बिना गारंटी मिलेगा। यह छोटे व्यापारियों और स्टार्टअप्स के लिए बड़ा सहारा बनेगा। वहीं, हेल्थ वर्कर्स के लिए 50 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा शुरू किया गया है, जो डॉक्टरों, नर्सों और सफाई कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान सुरक्षा प्रदान करेगा।
इसके अलावा, उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन, सिलेंडर और चूल्हा दिया जाएगा, ताकि महिलाएं धुएं से होने वाली बीमारियों से बच सकें।
महिलाओं के लिए स्मार्टफोन और सिलाई मशीन
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राजस्थान सरकार ने मुफ्त स्मार्टफोन योजना शुरू की है, जिसमें 3 साल तक मुफ्त इंटरनेट भी मिलेगा। साथ ही, राशन कार्ड धारक महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन दी जाएगी, जिससे वे घर बैठे आय अर्जित कर सकें। इसके अलावा, महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम अब बैंकों में उपलब्ध है, जिसमें 2 साल के निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलेगा।
बैंकिंग और रेलवे में बदलाव
1 जुलाई से बैंकिंग और रेलवे नियमों में भी बदलाव होंगे। मेट्रो शहरों में हर महीने 3 और नॉन-मेट्रो शहरों में 5 मुफ्त एटीएम ट्रांजेक्शन मिलेंगे, इसके बाद हर ट्रांजेक्शन पर शुल्क लगेगा। आईसीआईसीआई बैंक ने डेबिट कार्ड के लिए सालाना शुल्क तय किया है-शहरी क्षेत्रों में 300 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 150 रुपये।
रेलवे में वेटिंग लिस्ट टिकट पर रिजर्व कोच में यात्रा करने पर 250-440 रुपये का जुर्माना लगेगा, जबकि सामान की सीमा से अधिक ले जाने पर 6 गुना शुल्क देना होगा। जीएसटी रिटर्न फाइलिंग के लिए मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा, और जीएसटीआर-3बी में टेबल-3 की वैल्यू अब एडिट नहीं हो सकेगी।
डिजिटल और अन्य बदलाव
ईपीएफओ हायर पेंशन के लिए आवेदन की समयसीमा जुलाई तक बढ़ा दी गई है। कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज में दाखिले और पढ़ाई जुलाई से शुरू होगी। जियो के रिचार्ज प्लान 25% तक महंगे हो गए हैं, जो 3 जुलाई से लागू होंगे। इसके अलावा, कई कंपनियों के आईपीओ भी जुलाई में खुलेंगे, जिसमें निवेशक हिस्सा ले सकते हैं।
जरूरी बातें
इन सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सही दस्तावेज और पात्रता जरूरी है। सरकार ने आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनका फायदा उठा सकें। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए कई सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं। ये योजनाएं और बदलाव न सिर्फ आपकी जेब को राहत देंगे, बल्कि आपके जीवन को और आसान बनाएंगे।
बिष्टुपुर का ‘लक्ष्मी मेंशन’ बना हादसों का अड्डा, चांसलर चैंबर और वेटिंग एरिया का छज्जा गिरा, बाल-बाल बचे लोग
जमशेदपुर। बिष्टुपुर ट्रैफिक सिग्नल के पास स्थित ‘लक्ष्मी मेंशन’ नामक जर्जर भवन एक बड़े हादसे को न्योता दे रहा है। मंगलवार को इसी इमारत में संचालित श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के सिटी ऑफिस में दो खतरनाक घटनाएं हुईं, जिनमें जानमाल की बड़ी क्षति होते-होते टल गई।
सुबह ऑफिस खुलने के कुछ समय बाद चांसलर चैंबर की छत अचानक भरभराकर गिर पड़ी। फॉल सीलिंग सहित छत का मलबा वहां गिरा, जहां से महज एक मीटर की दूरी पर कर्मचारी बैठकर काम कर रहे थे। लगातार बारिश के कारण भवन में जगह-जगह पानी रिस रहा है, और बाल्टियों से टपक रहे पानी को रोकने की व्यवस्था की गई है।
इस घटना से अभी उबरे भी नहीं थे कि एक घंटे के भीतर ही वेटिंग एरिया का छज्जा भी टूटकर गिर गया। संयोग अच्छा था कि उस वक्त कोई अभिभावक वहां मौजूद नहीं थे, वरना एक और बड़ा हादसा हो सकता था।
गौरतलब है कि यह भवन वर्ष 1936 में बना था और 6 जुलाई 2021 को ही जेएनएसी व भवन निर्माण विभाग ने इसे ‘कंडम’ घोषित कर दिया था। प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
मंगलवार की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन यह साफ है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो यहां भविष्य में कोई बड़ी त्रासदी टल नहीं सकेगी।
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय और मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज ने शैक्षणिक और सामुदायिक स्वास्थ्य साझेदारी के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
जमशेदपुर, 30 जून 2025
शैक्षणिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक कदम के रूप में, जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय (JWU) और मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज (MTMC) ने शिक्षण, अनुसंधान, इंटर्नशिप और क्षेत्र-आधारित सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रमों पर सहयोग करने के लिए सोमवार 30 जून 2025 को एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
JWU के रजिस्ट्रार डॉ. राजेंद्र कुमार जायसवाल और MTMC के डीन डॉ. हरीश चंद्र बंधु ने जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता की शुभकामनाओं के साथ आधिकारिक तौर पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। हस्ताक्षर समारोह MTMC परिसर में हुआ और उसके बाद वृक्षारोपण किया गया। इसमें जेडब्ल्यूयू की गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रमा सुब्रमण्यन, जेडब्ल्यूयू की वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. सलोमी कुजूर, एमटीएमसी के अकादमिक, प्रशासन और गुणवत्ता निदेशक डॉ. राजीव द्विवेदी, सामुदायिक चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख डॉ. सैयद इरफान अली, सामुदायिक चिकित्सा विभाग की प्रोफेसर डॉ. जरीना बेगम, सामुदायिक चिकित्सा विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. स्वाति शिखा और एमटीएमसी के अन्य प्रशासनिक कर्मी शामिल हुए। इस अवसर पर जेडब्ल्यूयू की माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने कहा, "यह सहयोग कक्षा में सीखने को क्षेत्र के अनुभव के साथ एकीकृत करने की दिशा में एक कदम आगे है। हमारे छात्र न केवल अकादमिक रूप से लाभान्वित होंगे, बल्कि समाज में भी सीधे योगदान देंगे, विशेष रूप से वंचित ग्रामीण समुदायों में।"
समझौते के अनुसार, जेडब्ल्यूयू के गृह विज्ञान और क्लीनिकल न्यूट्रीशन विभागों के छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण और समुदाय-आधारित स्वास्थ्य पहलों के लिए एमटीएमसी के आउटरीच केंद्रों तक पहुंच प्राप्त होगी। बदले में, एमटीएमसी के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के छात्र जेडब्ल्यूयू की शोध प्रयोगशालाओं और शैक्षणिक सुविधाओं का उपयोग करेंगे। जेडब्ल्यूयू के छात्रों के लिए एमटीएमसी में मासिक लैब विजिट कार्यक्रम और वार्षिक इंटर्नशिप के अवसरों को औपचारिक रूप दिया गया है। समझौता ज्ञापन का एक मुख्य आकर्षण एमटीएमसी के परिवार दत्तक ग्रहण कार्यक्रम (एफएपी) में संयुक्त भागीदारी है, जिसके तहत झारखंड में गोद लिए गए गांवों का सामुदायिक स्वास्थ्य हस्तक्षेप के लिए दौरा किया जाता है। जेडब्ल्यूयू के छात्र, अपने संकाय के मार्गदर्शन में, पोषण-केंद्रित सत्रों में भाग लेंगे और स्वास्थ्य शिविरों में आहार परामर्श प्रदान करेंगे। दोनों संस्थानों की सक्रिय भागीदारी के साथ, सालाना कम से कम तीन स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।
एमटीएमसी के डीन डॉ. हरीश चंद्र बंधु ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “हमें जेडब्ल्यूयू जैसी संस्था के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। साथ मिलकर हम अनुसंधान को कार्रवाई में बदलना चाहते हैं और सामुदायिक स्वास्थ्य, विशेष रूप से पोषण और आहार विज्ञान में स्थायी बदलाव लाना चाहते हैं।” समझौता ज्ञापन में पोषण विज्ञान में संयुक्त अनुसंधान की योजनाओं की रूपरेखा भी दी गई है, जिसमें दोनों पक्षों के पीएचडी विद्वानों और संकाय सदस्यों की भागीदारी होगी। इसके अतिरिक्त, वार्षिक कार्यशालाएँ, क्षेत्र भ्रमण, सह-लेखक प्रकाशन और जागरूकता अभियान आयोजित किए जाएँगे। जेडब्ल्यूयू के रजिस्ट्रार प्रो. राजेंद्र कुमार जायसवाल ने कहा, “यह एक समयबद्ध पहल है जो हमारे छात्रों के लिए नए शैक्षणिक और पेशेवर रास्ते खोलेगी और साथ ही जमीनी स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य में सार्थक योगदान देगी।” समारोह का समापन समझौता ज्ञापन दस्तावेजों के औपचारिक आदान-प्रदान और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा वृक्षारोपण के साथ हुआ।
विश्व की अनोखी परंपरा महाप्रभु का आज राम परशुराम अवतार में हम सभी भक्तों को अलौकिक दर्शन सुलभ हुआ।
सरायकेला: विश्व की अनोखी परंपरा महाप्रभु का आज राम परशुराम अवतार में हम सभी भक्तों को अलौकिक दर्शन सुलभ हुआ। सरायकेला अपनी अनूठी छऊ नृत्य परंपरा के लिए विश्व प्रसिद्ध है, तत्कालीन महाराजाओं की अध्यात्म और संस्कृति के प्रति लगाव और उनके प्रयास से राजा रजवाड़ा काल से सरायकेला आध्यात्म और संस्कृति का गढ़ रहा है तत्कालीन महाराजाओं ने आध्यात्मिक के साथ संस्कृति को बढ़ावा दिया उसी के परिणाम है कि आज सरायकेला छऊ ने विश्व पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ी, कला ही नहीं उनके द्वारा बनाए गए विशालकाय श्री जगन्नाथ एवं अन्य मंदिर अध्यात्मिकता के जीते जागते उदाहरण है राजा महाराजाओं के द्वारा पुरी की तर्ज पर आज भी वर्तमान महाराज के द्वारा सरायकेला के रथ यात्रा के सभी अनुष्ठान संपन्न कराए जाते हैं किसी कड़ी में महापात्र परिवार द्वारा दशकों से महाप्रभु के विग्रहों का विभिन्न वेशों में साज सज्जा करने की परंपरा कायम है। यहां की अनोखी वेश परंपरा जो इसे दुनिया भर में खास बनाती है।
अद्भुत वेश सज्जा गुरु श्री सुशांत महापात्र जी के निर्देशन में श्री पार्थ सारथी दास, श्री उज्वल सिंह, श्री सुमित महापात्र,श्री अनुभव सत्पथी, श्री रुपेश महापात्र, श्री अमित महापात्र,श्री विक्की सत्पथी, श्री सुभम कर, श्री मुकेश साहू एवं गौतम मुखर्जी द्वारा संपन्न किया गया। मौके में नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी गोविंद साहू छोटेलाल साहू और अन्य उपस्थित थे।