Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 9 जुलाई 2025

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी कोटि के विद्यालय को 10 जुलाई को बंद रखने का दिया गया आदेश

भारत मौसम विभाग (IMD) से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 24 घंटो में जिले में भीषण / लगातार भारी वर्षा की संभावना जतायी गई है, जिससे जन-जीवन एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। 

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी द्वारा उक्त परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कक्षा 12 तक संचालित सभी सरकारी/निजी/अल्पसंख्यक विद्यालयों को दिनांक 10.07.2025 को अवकाश घोषित करने का आदेश दिया गया है। यह आदेश एहतियाती एवं जनहित में जारी किया गया है, जिसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। साथ ही उन्होने कहा कि विद्यार्थियों का पठन-पाठन बाधित न हो इसके मद्देनजर ऑनलाईन कक्षा संचालित करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला प्रशासन द्वारा स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर आगे के निर्देश यथासमय जारी किए जाएंगे। आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने पर संबंधित विद्यालय / संस्थान के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धारा के तहत् कार्रवाई हेतु उत्तरदायी होंगे।



=========================

*Team PRD (East Singhbhum)*

=========================

बहरागोड़ा:-गलत रूप से अपरिभासित चौहद्दी को निरस्त करते हुए चौहद्दी का पुनः निर्धारण हो तप्तश्चात सीमांकन हो -कलन महतो*...........

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक


बरसोल थाना अंतर्गत जमीरडीहा में लक्ष्मीकांत महतो ने बहरागोड़ा अंचल अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर अपनी निजी जमीन बंटवारा करने के लिए मांग किया है. उसी के आलोक में बुधवार को मापी करने के लिए अंचल कार्यालय से अमीन और बरसोल पुलिस भी मौके पर पहुंचे. लेकिन पता चला की डीड में बर्णित चोहूदी वर्तमान में भौगोलिक स्थिति के साथ मिलन नहीं हो रहा है. जिसके चलते आज मापी संपन्न नहीं हो पाया.उसके बाद द्वितीय पक्ष प्रभंजन महतो ने एक आपत्ति जताई है की चोहूदी का पुन निर्धारण किया जाये. उसके बाद मापी किया जाये फिर सीमांकन हो. इस अबसर पर जेएलकेएम महामंत्री कलन महतो ने कहा की जमीन मापी के दौरान डीड में बर्णित चोहूदी काल्पनिक आधारित है.जो की पूर्ण रूप में परिभाषित नहीं है. इसलिए दोनों पक्ष को धारित भूमि के अनुपात सामनाता देते हुए सामान अनुपात में बटवारा कर दिया जाये. साथ ही उपायुक्त से मांग किया है की पुन एक बार चोहूदी का निर्धारण करके मापी किया जाये.

जिले के सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार को पद पर हटाते हुए किया डिमोशन

 

जिले के सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार को पद पर हटाते हुए किया डिमोशन,

Seraikella स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिले के सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार को सिविल सर्जन के पद पर हटाते हुए उनकी डिमोशन कर दी गई है। सिविल सर्जन डॉक्टर अजय कुमार को जमशेदपुर के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है। स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग अवर सचिव अजय कुमार सिंह द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है जिसमें झारखंड के कई जिलों में सिविल सर्जन का स्थानांतरण किया गया है ।

मंगलवार, 8 जुलाई 2025

राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के विकास के लिए उपायुक्त से मिला आर्टिस्ट्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल

 

सरायकेला: सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक मनोज कुमार चौधरी अध्यक्ष भोला मोहंती एवं कलाकारों ने उपायुक्त नितिश कुमार सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की एवं मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया मुलाकात के क्रम में विश्व प्रसिद्धि प्राप्त सरायकेला की पहचान से जुड़ा हुआ राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र की दयनीय स्थिति से अवगत कराया प्रतिनिधि मंडल द्वारा बताया गया कि कला केंद्र का भवन जर्जर हो चुका है और कला केंद्र के पूरा परिसर जंगल का रूप ले लिया है नगर पंचायत के द्वारा कभी भी साफ सफाई नहीं की जाती है प्रतिनिधि मंडल द्वारा कला केंद्र के विकास के लिए इन विषयों को प्रमुखता से रखा गया जिसमें चैत्र पर्व 2025 के आयोजन में सहभागिता करने वाले कला केंद्र के कलाकारों को सम्मानजनक पारितोषिक राशि देने, प्रोजेक्ट को जल्द चालू करवाने, पर्यटन विभाग की राशि से जिला परिषद द्वारा राजकीय छऊ कलाकेंद्र का जीर्णोद्वार के कार्य को अविलंब शुरू करवाने जैसे अन्य विषयों पर मांग रखी उपायुक्त महोदय द्वारा सभी मांगों का नियम अनुसार जल्द निराकरण की बात कही गई मुलाकात के क्रम में राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के समन्वयक सुदीप कुमार कवि संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से पुरस्कृत वरिष्ठ कलाकार ब्रजेंद्र पटनायक संतोष कुमार कर एवं अविनाश कवि मौजूद थे।








सरायकेला जिले के रापचा गांव से आईआईटी दिल्ली तक - दिव्यांग लखन महाली ने रच दिया इतिहास, देशभर में किया दूसरा स्थान हासिल

 

“कहते हैं, अगर हौसले बुलंद हों, तो कोई भी मुश्किल रास्ता मंज़िल बनने से रोक नहीं सकता। सरायकेला जिले के एक छोटे से गांव रापचा से निकलकर एक दिव्यांग आदिवासी छात्र ने देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। लखन महाली – नाम है इस होनहार छात्र का, जिसने जेईई मेन्स परीक्षा में ST/SC-PWD कैटेगरी में देशभर में दूसरा स्थान हासिल कर, आईआईटी दिल्ली में कंप्यूटर साइंस जैसे कठिन कोर्स में दाखिला पाया है।

झारखंड के सरायकेला जिले के रापचा गांव के रहने वाले लखन महाली... दोनों हाथों में गंभीर विकलांगता, लेकिन इरादे इतने मजबूत कि देश के सबसे प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान IIT दिल्ली तक का सफर तय कर लिया। जेईई एडवांस ( JEE ADVANCED) जैसी कठिन परीक्षा में देशभर में ST/SC-PWD वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले लखन महाली आज लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं ।

लखन के माता-पिता ठेकेदारी में मजदूरी कर किसी तरह अपने चार बच्चों का पालन-पोषण करते हैं। लखन सबसे बड़ा है और हमेशा से पढ़ाई में अव्वल रहा है। विकलांगता के चलते लखन लंबे समय तक पेन तक नहीं पकड़ सकता था। हाथों में तेज़ दर्द होता था। लेकिन उसने हार नहीं मानी। टेक्नोलॉजी को अपना हथियार बनाया और डिजिटल टूल्स की मदद से पढ़ाई जारी रखी।

आज लखन को IIT दिल्ली में कंप्यूटर साइंस प्रोग्राम में दाखिला मिल चुका है। उसकी इस कामयाबी ने साबित कर दिया है – “अगर हौसले हों तो हालात मायने नहीं रखते।” रापचा जैसे छोटे से गांव से निकलकर देश की सबसे बड़ी तकनीकी यूनिवर्सिटी तक का सफर... ये सिर्फ एक छात्र की सफलता नहीं, बल्कि पूरे झारखंड और आदिवासी समाज की जीत है।








बूथ स्तर एजेंट (Booth Level Agent - BLA) की नियुक्ति को लेकर बैठक का आयोजन

 

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय (कार्यालय कक्ष) में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बूथ स्तर एजेंट (Booth Level Agent - BLA) की नियुक्ति को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में मतदाता सूची के शुद्धिकरण, पुनरीक्षण एवं अद्यतन की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सटीक एवं समावेशी बनाना था।


बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने हेतु BLA की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया कि वे प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए एक सप्ताह के भीतर अपने-अपने बूथ स्तर एजेंट की नियुक्ति सुनिश्चित करें। यह भी स्पष्ट किया गया कि BLA उसी पोषण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए और उसका नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज होना अनिवार्य है। बैठक के दौरान BLA नामांकन हेतु आवश्यक प्रपत्र (Form) भी उपलब्ध कराए गए।


BLA की नियुक्ति के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए बताया गया कि इससे मृतक एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नामों को हटाने तथा छूटे हुए योग्य व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने की प्रक्रिया को सुदृढ़ किया जा सकेगा। इससे एक त्रुटिरहित एवं अद्यतन मतदाता सूची का निर्माण संभव होगा, साथ ही मतदान प्रतिशत में भी वृद्धि सुनिश्चित की जा सकेगी।

बैठक में अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेन्द्र उरांव तथा विभिन्न पंजीकृत राजनितिक दल के सदस्य एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

गुड़ाबांदा:-बारिश से पुल टूटने पर माकड़ी और ओडिशा का टूटा संपर्क, लोग परेशान..........

गुड़ाबांदा संवाददाता 

गुड़ाबांदा:-जून के माह में मानसून के साथ बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न हुई लघु साइक्लोन से गुड़ाबांदा में हुई भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ। बारिश के कारण जहां किसान पूरी तरह बर्बाद हो गए। तो वहीं कई जगहों में पुल सड़क के बह जाने से गुड़ाबांदा से ओडिसा का संपर्क पूरी तरह टूट गया। जिसकी सुधी आज तक लेने वाला कोई नहीं है। माकड़ी से झारपोखरिया बारिपदा जाने के रास्ते मे एक पुरानी पुल का एक हिस्सा पूरी तरह से बह गया, जहां दुर्घटना की आशंका है। ग्रामीण स्वयं बांस से टूटे पुल के पास बांस से घेरा बंदी कर आने जाने पर रोक लगाई है, ताकि कोई दुर्घटना ना हो। इधर बहरागोड़ा विधायक, जमशेदपुर के सांसद व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ विभाग भी सुध लेने नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। अभी मानसून और सावन की बारिश बाकी है, ग्रामीण चिंतित है कि ज्यादा बारिश बारिए हुई तो फिर पुल का बचा खुचा हिस्सा भी पूरी तरह से बह जाएगा।

सोमवार, 7 जुलाई 2025

जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रखंड शिक्षा प्रसार कार्यालय, खरसावां का औचक निरीक्षण, 10:45 पूर्वाह्न तक कार्यालय बंद रहने पर बीईईओ सहित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के वेतन निकासी पर तत्काल प्रभाव से रोक...

जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कैलाश मिश्रा द्वारा आज प्रखंड शिक्षा प्रसार कार्यालय, खरसावां का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि पूर्वाह्न 10:45 बजे तक कार्यालय पूर्णतः बंद था तथा कोई भी पदाधिकारी या कर्मी उपस्थित नहीं था। यह स्थिति शासकीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को दर्शाती है।

उक्त लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए बीईईओ (प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी) सहित समस्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों के वेतन भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी किया गया।

श्री मिश्रा ने स्पष्ट रूप से कहा कि शासकीय कार्य प्रणाली में अनुशासन, समयपालन एवं उत्तरदायित्व की भावना अत्यंत आवश्यक है और किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कार्यालय संचालन की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करने एवं इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कठोर कार्रवाई किए जाने की बात कही।


जगन्नाथपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा व मेला 16 अगस्त से

 

सरायकेला प्रखंड के मुरुप पंचायत अंतर्गत जगन्नाथपुर के रांगाटांड में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा सह मेला का आयोजन आगामी 16 अगस्त से शुरू होगी। इसी संदर्भ में कल आयोजन समिति के सचिव नागेश्वर प्रधान की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुआ। जिसमें कई सारे प्रस्ताव पारित किया गया व मेला का रूपरेखा पर विचार विमर्श भी किया गया। विदित हो कि आयोजन समिति के अध्यक्ष स्वर्गीय नीलसेन प्रधान का हाल ही में जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स हॉस्पिटल पर निधन हो गया था। ऐसी स्थिति में अध्यक्ष पद खाली हो गया है , उनके स्थान पर नए अध्यक्ष का चुनाव का रूपरेखा तय किया गया और निर्धारित किया गया कि अगले रविवार की बैठक में समिति का पुनर्गठन किया जाएगा।



 प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी पूजा व मेला भव्य रूप से आयोजित होगी , जो आगामी 16 अगस्त से शुरू होगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि श्री कृष्ण मंदिर का निर्माण इस वर्ष आरंभ की जाएगी एवं मेला परिसर पर स्वर्गीय अध्यक्ष जी का भव्य प्रतिमा स्थापित किया जाएगा। जिसे सभी लोगों ने सहर्ष स्वीकार किया। स्वर्गीय प्रधान जी इस जन्माष्टमी मेला के सूत्रधार रहे हैं और उनके द्वारा किए गए कार्यों की जितनी भी सराहना किया जाए, वह कम ही होगी। उन्होंने जो समाज को दिया है, उनके योगदानों को भुलाया नहीं जा सकता। अगले बैठक में सभी समाजसेवीयों एवं बुद्धिजीवियों को शामिल होने की अपील किया गया है। उक्त बैठक में नागेश्वर प्रधान, आशुतोष प्रधान , जगन्नाथ प्रधान, जवाहरलाल प्रधान , हेमसागर प्रधान, देवदत्त प्रधान समेत कई सारे लोग उपस्थित थे।

झारखंड का एक गांव, जहां एक भी मुस्लिम नहीं, 7 दशक से हिंदू परिवार मना रहा मुहर्रम


झारखंड

चतरा : जहां एक ओर देश में धर्म और जाति के नाम पर उन्माद और वैमनस्यता की घटनाएं बढ़ रही हैं, वहीं चतरा जिले के लावालौंग प्रखंड के हेड़ुम गांव का एक हिंदू परिवार आपसी एकता की मिसाल पेश कर रहा है.

कामाख्या सिंह भोगता का परिवार 71 वर्षों से मुहर्रम का पर्व मनाता आ रहा है. इस गांव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है. यह परिवार मुहर्रम के साथ-साथ रमजान में रोजा, ईद, बकरीद समेत अन्य पर्व भी मनाता है. मुहर्रम में ताजिया तैयार करने में पूरे परिवार के साथ-साथ गांव के लोग भी सहयोग करते हैं. परिवार की ओर से गाजे-बाजे के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला जाता है. इस वर्ष भी मुहर्रम की दसवीं को परिवार के सदस्य जुलूस निकालेंगे, जिसमें गांव के लोग सहयोग करेंगे.

मुहर्रम पर निकलता है जुलूस, मेले का होता है आयोजन

मुहर्रम के जुलूस में हिंदू और मुसलमान शामिल होते हैं और आपसी एकता का परिचय देते हैं. जुलूस गांव से निकलकर कल्याणपुर बाजारटांड़ पहुंचता है. यहां मेला का आयोजन किया जाता है. इस मेले में दूर-दराज से लोग पहुंचते हैं और खरीदारी करते हैं. गांव के युवक पैकाह बनते हैं. कमर में घुंघरू बांध दौड़ लगाते हैं. जुलूस के दौरान लाठी खेल का करतब भी दिखाते हैं. जुलूस देखने के लिए प्रखंड के कई गांवों के लोग पहुंचते हैं.

तीन पीढ़ी से मनाते आ रहे हैं मुहर्रम-कामाख्या सिंह भोगता

कामाख्या सिंह भोगता का परिवार तीन पीढ़ी से मुहर्रम मनाता आ रहा है. उनके मुताबिक मुहर्रम की शुरुआत उनके दादा स्व बंधु गंझू ने की थी. दादा के निधन के बाद पिता जुगती गंझू ने परंपरा को आगे बढ़ाया. अब वह परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं.

फकीर की बात मान मनाने लगे मुस्लिम त्योहार

कामाख्या सिंह के अनुसार उनके दादा की जब भी कोई संतान होती थी, तो जन्म लेते ही उसकी मौत हो जाती थी. इससे दादा काफी चिंतित थे. इसी चिंता में वह पुत्र और बहू को लेकर गांव छोड़ कहीं जा रहे थे. चारू के जंगल में एक बरगद पेड़ के नीचे कुछ देर के लिए आराम कर रहे थे, तभी बरगद पेड़ के पास एक फकीर आया. उसने परेशानी और गांव छोड़ने का कारण पूछा. दादा ने पूरी घटना की जानकारी दी. इस पर फकीर ने मुहर्रम, ईद, बकरीद और अन्य मुस्लिम त्योहार मनाने की बात कही. उसके बाद परिवार वापस गांव लौटा और फकीर की बात मान मुस्लिम त्योहार मनाना शुरू किया. उसके बाद से ही पूरा परिवार संपन्न हो गया. उनके पिता के पांच भाई और चार बहन हुए. फिलहाल परिवार में लगभग 100 से अधिक सदस्य हैं.

एक ही कैंपस में हैं मंदिर और मस्जिद

कामाख्या सिंह भोगता के घर के आंगन में मंदिर और मस्जिद है. मस्जिद में अजान और मंदिर में आरती होती है. हिंदू त्योहार, पूजा-पाठ के साथ-साथ मुस्लिम त्योहार मनाते हैं और इबादत करते हैं. पूरे जिले में यह मंदिर और मस्जिद एकता की मिसाल है।