बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक
बहरागोड़ा:-आज भाजपा बहरागोरा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर के नेतृत्य में बीविन्न मंदिरों एबं आश्रम में पूजा करने वाले पुरोहितों को अंगवस्त्र फल एबं मिठाई दे कर नमन किया इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि जिला अध्यक्ष चांडी चरण साव उपस्थित हुए,कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी के रूप में प्रहल्लाद घोस,कबिन्द्रनाथ कुंडू,अपूर्व सुंदर दास,ननिगोपाल साव संपन्न कराये,पुरोहितों के रूप में सुमन कुमार मिश्र,दुर्गापद पाठक,तपन आचर्या,रामकुमार मिश्र को सम्मानित किया गया,
इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कृष्णा पाल,अर्चना दास,शुक्ला बेरा,डोली मुर्मू,गौरी महतो,राजू महतो,दुर्गा गिरी,जगन्नाथ नायक,समिर नंदी,टुना नायक,तरुण बेरा आदि उपस्थित थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें