Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 12 जुलाई 2025

Adityapur बोतल बम से जानलेवा हमला करने का फरार आरोपी करण बेदिया उर्फ फंटूश गिरफ्तार

 

बोतल बम से जानलेवा हमला करने का फरार आरोपी करण बेदिया उर्फ फंटूश गिरफ्तार आदित्यपुर (का.प्र.): पुलिस ने आदित्यपुर थाना कांड संख्या- 111/2024, दिनांक- 10/04/2024, धारा- 307/34 भा० द० वि० एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अप्राथमिकी अभियुक्त करण बेदिया उर्फ फंटूश (उम्र- 36 वर्ष, पिता- रामू बेदिया उर्फ रामू महतो, पता- बेलडीह बस्ती, नियर हरि मंदिर, थाना- आदित्यपुर, जिला- सरायकेला-खरसावाँ) को गिरफ्तार किया है, जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. करण बेदिया उर्फ फंटूश गत वर्ष 09 अप्रैल की रात्रि आदित्यपुर थानांतर्गत एमटीसी बिल्डिंग के पीछे अजय प्रताप सिंह पर बोतल बम से जानलेवा हमला करने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था.






0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें