बहरागोड़ा प्रखण्ड क्षेत्र के कुमारडूबी पंचायत भवन का शनिवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी केशब भारती के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. पूर्व से निर्धारित निरीक्षण तिथि के तहत यह औचक निरीक्षण किया गया है. इस दौरान उन्होंने पंचायत में साफ-सफाई, बिजली- पानी की व्यवस्था, जेनरेटर की उपलब्धता,पीडीएस संबंधित अभिलेखों, कुमारडूबी स्कूल आदि की जांच की गई.इस दौरान पंचायत कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया की सभी अभिलेखों को समय पर पूर्ण करें. अन्यथा पंचायत कर्मियों के खिलाफ सख्त विभागीय करवाई की जाएगी. पंचायत भवन में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ई-श्रम कार्ड आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया. बीडीओ ने बताया कि पंचायत स्तर पर क्रियान्वित योजनाओं से संबंधित अभिलेख का संधारण संबंधित कार्यकारी एजेंसी द्वारा नियमानुसार किया जा रहा है कि नहीं इसका अवलोकन करते हुए दिशा-निर्देश दिया गया. योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों से संपर्क कर वास्तविक स्थिति की जानकारी ली गई.बताया गया की आमलोगों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई तथा नियमानुसार उसका समाधान सुनिश्चित किया जाएगा.
शनिवार, 12 जुलाई 2025
Home »
बहरागोड़ा
» बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी केशब भारती के द्वारा कुमारडूबी पंचायत भवन का औचक निरीक्षण.............
बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी केशब भारती के द्वारा कुमारडूबी पंचायत भवन का औचक निरीक्षण.............
बहरागोड़ा संवाददाता
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें