बहरागोड़ा प्रखंड के पारुलिया पंचायत अंतर्गत पाथरघाटा गांव के दो मजदूर बीते गुरुवार को पश्चिम बंगाल के भमाल गांव में कुआं पर गिर जाने के दौरान मौत हो गया था. शनिवार को सांसद विद्युत वरण महतो अपने टीम के साथ दोनों मृतक के घर पहुंच कर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया.दोनों परिवारों को आर्थिक सहायता तथा 50,50 किलो चावल प्रदान किया. उन्होंने पारिवारिक लाभ का मुआवजा के लिए बीडीओ केशव भारती से बात की है. जितना जल्दी हो सकेगा मुआवजा मिलने का आश्वासन दिया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि, चुनु माहाली,रबी दास आदि उपस्थित थे.
शनिवार, 12 जुलाई 2025
Home »
बहरागोड़ा
» बहरागोड़ा:-सांसद विद्युत बरण महतो ने पाथरघाटा में मृतकों के घर पहुंच कर गहरी संवेदना प्रकट किया...........
बहरागोड़ा:-सांसद विद्युत बरण महतो ने पाथरघाटा में मृतकों के घर पहुंच कर गहरी संवेदना प्रकट किया...........
बहरागोड़ा संवाददाता
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें