बहरागोड़ा:-जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो के निर्देश पर मानुषमुड़िया गाँव के कदमटोला को 100 केवी ट्रांसफार्मर मिला है। ट्रांसफार्मर पाकर ग्रामीणों ने सांसद श्री महतो तथा बिजली विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया है।बीते दिनों की घटना
बीते दिनों मानुषमुड़िया गांव में 100 केवीए ट्रांसफार्मर जल गया था, जिससे ग्रामीणों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। ट्रांसफार्मर जलने की सूचना जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो को भाजपा युवा नेता सिंटू भोल ने दिया था। सांसद की पहल सांसद श्री महतो ने तुरंत बिजली विभाग के पदाधिकारी से बात कर ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करवाई। उनकी इस पहल से ग्रामीणों को बिजली की समस्या से निजात मिल गई है।
*ग्रामीणों की प्रतिक्रिया*
ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर को पूजा पाठ कर और लड्डू वितरण कर शुभारंभ किया। ग्रामीणों ने सांसद श्री महतो और बिजली विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने कहा कि ट्रांसफार्मर मिलने से उनके गांव में बिजली की समस्या दूर हो जाएगी।कार्यक्रम में उपस्थित लोग कार्यक्रम में रिंकू साधु, सुमन महापात्र, लिपू बंद, प्रभात महापात्र, टूटुल महापात्र, अर्जुन भोल, भीमसेन भोल, बीजू, संजीव महापात्र, भोल, रामनाथ दे, टिंकू साधु आदि ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने मिलकर ट्रांसफार्मर का शुभारंभ किया और सांसद श्री महतो के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें