Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 9 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-गलत रूप से अपरिभासित चौहद्दी को निरस्त करते हुए चौहद्दी का पुनः निर्धारण हो तप्तश्चात सीमांकन हो -कलन महतो*...........

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक


बरसोल थाना अंतर्गत जमीरडीहा में लक्ष्मीकांत महतो ने बहरागोड़ा अंचल अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर अपनी निजी जमीन बंटवारा करने के लिए मांग किया है. उसी के आलोक में बुधवार को मापी करने के लिए अंचल कार्यालय से अमीन और बरसोल पुलिस भी मौके पर पहुंचे. लेकिन पता चला की डीड में बर्णित चोहूदी वर्तमान में भौगोलिक स्थिति के साथ मिलन नहीं हो रहा है. जिसके चलते आज मापी संपन्न नहीं हो पाया.उसके बाद द्वितीय पक्ष प्रभंजन महतो ने एक आपत्ति जताई है की चोहूदी का पुन निर्धारण किया जाये. उसके बाद मापी किया जाये फिर सीमांकन हो. इस अबसर पर जेएलकेएम महामंत्री कलन महतो ने कहा की जमीन मापी के दौरान डीड में बर्णित चोहूदी काल्पनिक आधारित है.जो की पूर्ण रूप में परिभाषित नहीं है. इसलिए दोनों पक्ष को धारित भूमि के अनुपात सामनाता देते हुए सामान अनुपात में बटवारा कर दिया जाये. साथ ही उपायुक्त से मांग किया है की पुन एक बार चोहूदी का निर्धारण करके मापी किया जाये.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें