सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय (कार्यालय कक्ष) में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बूथ स्तर एजेंट (Booth Level Agent - BLA) की नियुक्ति को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में मतदाता सूची के शुद्धिकरण, पुनरीक्षण एवं अद्यतन की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सटीक एवं समावेशी बनाना था।
बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने हेतु BLA की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया कि वे प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए एक सप्ताह के भीतर अपने-अपने बूथ स्तर एजेंट की नियुक्ति सुनिश्चित करें। यह भी स्पष्ट किया गया कि BLA उसी पोषण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए और उसका नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज होना अनिवार्य है। बैठक के दौरान BLA नामांकन हेतु आवश्यक प्रपत्र (Form) भी उपलब्ध कराए गए।
BLA की नियुक्ति के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए बताया गया कि इससे मृतक एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नामों को हटाने तथा छूटे हुए योग्य व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने की प्रक्रिया को सुदृढ़ किया जा सकेगा। इससे एक त्रुटिरहित एवं अद्यतन मतदाता सूची का निर्माण संभव होगा, साथ ही मतदान प्रतिशत में भी वृद्धि सुनिश्चित की जा सकेगी।
बैठक में अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेन्द्र उरांव तथा विभिन्न पंजीकृत राजनितिक दल के सदस्य एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें