Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 8 जुलाई 2025

गुड़ाबांदा:-बारिश से पुल टूटने पर माकड़ी और ओडिशा का टूटा संपर्क, लोग परेशान..........

गुड़ाबांदा संवाददाता 

गुड़ाबांदा:-जून के माह में मानसून के साथ बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न हुई लघु साइक्लोन से गुड़ाबांदा में हुई भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ। बारिश के कारण जहां किसान पूरी तरह बर्बाद हो गए। तो वहीं कई जगहों में पुल सड़क के बह जाने से गुड़ाबांदा से ओडिसा का संपर्क पूरी तरह टूट गया। जिसकी सुधी आज तक लेने वाला कोई नहीं है। माकड़ी से झारपोखरिया बारिपदा जाने के रास्ते मे एक पुरानी पुल का एक हिस्सा पूरी तरह से बह गया, जहां दुर्घटना की आशंका है। ग्रामीण स्वयं बांस से टूटे पुल के पास बांस से घेरा बंदी कर आने जाने पर रोक लगाई है, ताकि कोई दुर्घटना ना हो। इधर बहरागोड़ा विधायक, जमशेदपुर के सांसद व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ विभाग भी सुध लेने नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। अभी मानसून और सावन की बारिश बाकी है, ग्रामीण चिंतित है कि ज्यादा बारिश बारिए हुई तो फिर पुल का बचा खुचा हिस्सा भी पूरी तरह से बह जाएगा।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें