Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 24 जुलाई 2025

सरायकेला, नगर पंचायत में जल संकट स्थायी समाधान को लेकर पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने उपायुक्त को दिए चार सुझाव।


सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान को लेकर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने उपायुक्त सरायकेला की मेल के जरिए ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने चार प्रमुख सुझाव दिए हैं पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा कि शहर के5_10 % हिस्सों में खासकर ऊंचाई पर बसे इलाकों में जल संकट गंभीर है उनके अनुसार 20 करोड़ की वृहद शहरी जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयव ठीक से नहीं हुआ जिसके चलते 24×7 जिला पूर्ति का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया, जुस्की से बिजली आपूर्ति वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की देने से समस्या 75% तक घटेगी। राज बांध को पानी टंकी को उपयोग में लाया जाए, जलापूर्ति के समय बिजली कटौती पुरी तरह बंद हो, नदी बांध को ऊंचाई बढ़ाई जाए ताकि गर्मियों में भी प्राप्त जल स्तर बना रहे, पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि बचे हुए एक करोड़ रुपये का उपयोग कर इन सुझावों को लागू किया जाए, जिससे दो टाइम के जगह तीन टाइम जलापूर्ति संभव हो सकेगी।


जुगसलाई विधानसभा विमल बैठा के नेतृत्व में आज डीसी ऑफिस पहुंची और उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सोपा गया मैया सम्मान योजना का पैसा



 आज उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सोपा गया मैया सम्मान योजना का पैसा खाते पर नहीं आने के  लिए पूर्वी सिंहभूम जिले के अलग-अलग अंचलों से पटमदा बोड़ाम potka घाटशिला बहरागोड़ा कि महिलाएं पूर्व प्रत्याशी जुगसलाई विधानसभा विमल बैठा के नेतृत्व में आज डीसी ऑफिस पहुंची और उपायुक्त महोदय से निवेदन किया कहा की हम सब झारखंड वासी जो काफी आस लगाकर मैया सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए कई दिनों से डीसी ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है हम जब अंचल जाते हैं वहां कहा जाता है कि आप उपयुक्त कार्यालय जाए ऐसे ही कई दिनों से हम सब चक्कर काट रहे हैं अगर मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं देना है तो हमें बोल दिया जाए हम सब प्रतिदिन ऑटो गाड़ी भाड़ा करके आपके कार्यालय पहुंच रहे हैं परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है हम गरीब महिला अब अपने बच्चों का फीस जमा करने में भी असमर्थ है इस कारण आज हम सब मिलकर उपायुक्त महोदय को निवेदन ज्ञापन सोपा

आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ,एसिया के प्रतिनिधि मंडल ने सरायकेला डीसी एवं एसपी से मिलकर लिखित शिकायत

 

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में लगातार हो रहे राजनीतिक संगठन झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) द्वारा मजदूर से जुड़े मांगों को लेकर गेट जाम, धरना प्रदर्शन एवं कंपनी के कार्यों को प्रभावित करने से तंग आकर आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ,एसिया के प्रतिनिधि मंडल ने सरायकेला डीसी एवं एसपी से मिलकर लिखित शिकायत की है।

एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल के नेतृत्व में उद्यमियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को सरायकेला जिला मुख्यालय स्थित डीसी -एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत करते हुए दोनों ही अधिकारियों से मामले में हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से बताया गया है कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र झारखंड राज्य के सबसे पुराने औद्योगिक क्षेत्रों में से एक है। इस क्षेत्र में लगभग दो लाख श्रमिक प्रत्यक्ष रूप से और दो लाख लोग अप्रत्यक्ष रूप से कार्यरत हैं। एसिया इस राज्य के सबसे बड़े औद्योगिक संगठनों में से एक है। पिछले छह महीनों से, इस क्षेत्र की औद्योगिक शांति नवगठित राजनीतिक दल द्वारा भंग की जा रही है। ये लोग समय-समय पर गेट जाम कर उत्पादन गतिविधियों को बाधित करते हैं। वे अपने निजी लाभ के लिए औद्योगिक शांति भंग करने और क्षेत्र में भय का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर इन लोगों और उनकी गैरकानूनी गतिविधियों को नहीं रोका गया, तो सभी औद्योगिक इकाइयाँ किसी अन्य राज्य में स्थानांतरित होने के लिए मजबूर हो जाएँगी, जहाँ उन्हें अच्छा औद्योगिक माहौल मिलेगा। अगर सभी छोटी इकाइयाँ यहाँ अपनी गतिविधियाँ बंद कर देंगी, तो टाटा मोटर्स और टाटा स्टील जैसे बड़े उद्योगों के पास भी यहाँ उत्पादन बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। इस तरह के माहौल में सबसे ज़्यादा नुकसान गरीब मज़दूरों को होता है। उनकी नौकरियाँ चली जाएँगी और उनका अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में संजय कुमार सिंह, संतोख सिंह, दशरथ उपाध्याय, राजीव रंजन ,दिव्यांशु सिंह, देवांग गांधी, मनदीप सिंह आदि उपस्थित थे।








बुधवार, 23 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-विधायक समीर कुमार महान्ती को समान काम के बदले समान वेतन को लेकर दिनांक 04/08/2025 से 07/08/2025 तक विधानसभा घेराव को लेकर मांग पत्र सौंपा....

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के दिनांक 23/07/2025को झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मौर्चा चाकुलिया प्रखंड कमिटी ने बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर कुमार महान्ती को समान काम के बदले समान वेतन को लेकर दिनांक 04/08/2025 से 07/08/2025 तक विधानसभा घेराव को लेकर मांग पत्र सौंपा गया,तथा विधायक महोदय ने आश्वासन दिया कि सत्र के दौरान आपके विभिन्न मांगों को जबरदस्त तरीके से उठाने का भरोसा दिलाया,मौके पर जिला सचिव गोविन्द गोप, प्रखंड अध्यक्ष पूर्ण चन्द्र हांसदा, शिवशंकर गिरी,अनुप महतो, लोकेश साधु,स्वपन महतो,बरेन मुण्डा, दिनेश महतो,आशिष साउ,अनिता बेरा,पायो हेम्ब्रम,हरेकृष्ण महतो, दिलीप सिंह,भीमचरण हांसदा,बान्दुआ हेम्ब्रम,खेला मुर्मु , रूपश्री महान्ती सहित तमाम अध्यापक उपस्थित थे

जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र स्थित तीन प्रमुख ज्वेलरी दुकानों में तैनात निजी सुरक्षा गार्ड फर्जी हथियार लाइसेंस के आधार पर ड्यूटी कर रहे थे.


 

गुप्त सूचना के आधार पर साकची पुलिस ने इन दुकानों पर छापेमारी की और वहां तैनात गार्डों से पूछताछ के बाद उनके पास मौजूद डबल बैरल शॉटगन और गोलियां जब्त कर लीं. पूछताछ में जब गार्ड केवल हथियार लाइसेंस की छायाप्रति दिखा सके तो पुलिस ने उन्हें 10 दिनों का समय देकर मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके. इसके बाद पुलिस ने दस्तावेजों की वैधता की जांच के लिए उन्हें उपायुक्त कार्यालय भेजा, हालांकि अब तक कोई रिपोर्ट नहीं मिल पाई है. पुलिस को संदेह है कि गार्डों के पास मौजूद हथियार और उनके लाइसेंस दोनों ही अवैध हो सकते हैं.इस मामले में साकची थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक अभिनव कुमार के बयान पर तीनों गार्डों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने जिन तीन गार्डों को आरोपी बनाया है, उनमें बिहार के कृष्णागढ़ का रहने वाला लक्ष्मीकांत पाण्डेय (40 वर्ष), मानगो जवाहरनगर निवासी रामजी प्रधान (47 वर्ष) और मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 4 निवासी विनय कुमार राय (51 वर्ष) शामिल हैं.



साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और जरूरत पड़ने पर हथियार की खरीद, लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया और इसमें संलिप्त सुरक्षा एजेंसियों की भी जांच की जाएगी.

कड़िया मुंडा की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती , उनका इलाज फिलहाल मणिपाल अस्पताल में किया जा रहा है।

 डॉक्टरों के अनुसार, दिल्ली एम्स में डॉ माधव की देखरेख में जो उपचार की प्रक्रिया अपनाई गई थी, उसी आधार पर उनका इलाज फिलहाल मणिपाल अस्पताल में किया जा रहा है।

कड़िया मुंडा की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती 

खूंटी। खूंटी लोकसभा क्षेत्र से आठ बार सांसद रहे और पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष पद्मभूषण कड़िया मुंडा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें मंगलवार को रांची के भगवान महावीर मणिपाल (पूर्व में मेडिका) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


इस संबंध में डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम को कड़िया मुंडा की तबीयत अचानक खराब हो गई। इसके बाद उन्हें नियमित जांच के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। कड़िया मुंडा का इलाज वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विजय मिश्रा की देखरेख में चल रहा है।



डॉक्टरों के अनुसार, दिल्ली एम्स में डॉ माधव की देखरेख में जो उपचार की प्रक्रिया अपनाई गई थी, उसी आधार पर उनका इलाज फिलहाल मणिपाल अस्पताल में किया जा रहा है। डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन दो दिनों तक अस्पताल में रखकर सभी आवश्यक जांच की जा रही है। चिकित्सकों का कहना है कि कड़िया मुंडा को फिलहाल विशेष देखरेख की जरूरत है।





खनिज नियमों के अनुपालन को लेकर खनन विभाग की कार्रवाई जारी...

उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां के निदेशानुसार आज दिनांक 23 जुलाई 2025 को जिला खनन विभाग की टीम द्वारा कांड्रा थाना एवं गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंडराबेरा में अवस्थित सभी रेडिमिक्स इकाइयों का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान, सभी इकाइयों में भंडारित लघु खनिज (बालू एवं पत्थर) से संबंधित वैध अनुज्ञप्ति, भंडारण पंजी एवं परिवहन कागजातों की मांग की गई। खनन कार्यालय द्वारा प्राप्त दस्तावेजों की विधिवत जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

इसी क्रम में पत्थर खनिज के अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए, खनन विभाग की टीम द्वारा दो पत्थर लदे हाइवा वाहनों को जब्त किया गया। इस संबंध में कांड्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।



सरायकेला प्रखंड संसाधन केंद्र में विभिन्न विद्यालयों के नोडल शिक्षकों का नेत्र जांच पर मिला प्रशिक्षण, एक अगस्त से लगेगा नेत्र जांच शिविर,

 

Seraikella सरायकेला। एक अगस्त को प्रखंड संसाधन केंद्र, सरायकेला में विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में प्रखंड के सभी विद्यालय के चिन्हित छात्र-छात्राओं की आंखों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जाएगी तथा आवश्यकता अनुसार उन्हें नि:शुल्क चश्मा प्रदान किया जाएगा।शिविर से पूर्व सदर अस्पताल से आए नेत्र सहायक अशोक कुमार महतो द्वारा प्रखंड संसाधन केंद्र में सभी विद्यालयों से चयनित नोडल शिक्षकों को नेत्र जांच का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान श्री महतो ने बताया कि ई-चार्ट के माध्यम से बच्चों की दृष्टि जांच की जाएगी। इसके लिए बच्चों को 6 मीटर की दूरी पर खड़ा कर एक-एक आंख से देखने की क्षमता का परीक्षण किया जाएगा।जिन बच्चों में दृष्टि संबंधी थोड़ी भी समस्या पाई जाती है, उन्हें चिन्हित कर एक अगस्त को आयोजित नेत्र जांच शिविर में भेजा जाएगा।

श्री महतो ने यह भी बताया कि सभी नोडल शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में नेत्र जांच कर बच्चों की सूची तैयार करेंगे तथा चिन्हित बच्चों को शिविर में भाग लेने के लिए भेजेंगे।इस अवसर पर प्रखंड साधनसेवी गौतम कुमार, रिसोर्स शिक्षक नरेंद्र प्रसाद सिंह, फिजियोथेरेपिस्ट सुश्री पिंकी चाकी, राहुल घोष, सुनील गोप एवं राजाराम महतो उपस्थित थे।








खरसावां के संतारी में आर्थिक तंगी से परेशान व्यक्ति ने अपने घर पर फंदा लगाकर की आत्महत्या, मासूम बच्चे के सिर से उठा पिता का साया,

 

kharsawan

खरसावां थाना अंतर्गत संतारी गांव में आर्थिक तंगी से परेशान एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिवार वालो और मोहल्ले के लोगों ने बताया कि नौकरी से बैठा देने के कारण व्यक्ति आर्थिक तंगी से परेशान था। जिसके कारण वह कई दिनों समय से डिप्रेशन में भी था। परिवार में बजूर्ग पिता के बाद कमाने वाला यह अकेला ही था, जिससे घर की किसी तरह गुजर बसर हो रही थी। इस घटना ने मासूम बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया। जानकारी के अनुसार खरसावां थाना क्षेत्र के संतारी गांव के निवासी मनोज कुमार चौहान नमक 40 वर्षीय व्यक्ति ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना बीती रात की बताई जा रही है। मृतक मनोज कुमार चौहान विवाहित है। वह पहले आदित्यपुर के किसी कंपनी मे काम करता था। तथा पत्नी और 11 वर्षीय पुत्र अशु चौहान के साथ आदित्यपुर के आशियाना मे किराए के मकान में रहता था। लगभग 45 दिनों पूर्व किसी कारण से उसे नौकरी से निकाल दिया गया। इसके बाद परेशान रहता था। इधर एक सप्ताह पहले उसके पत्नी एवं बच्चे भी उसे छोड़कर मायके गम्हरिया चले गए। इसके बाद वह काफी तनाव में था और अपने गांव खरसावां के संतारी में रहने लगा था। गांव में उसके बुजुर्ग माता-पिता रहते हैं। बीती रात घर के धरणा (रोला) में गमछा बांधकर आत्महत्या कर लिया है। घटना की जानकारी आज सुबह उसके बुजुर्ग माता-पिता को हुई। आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले के छानबीन करने लगी। घटना का कारण आर्थिक तंगी बताई जा रही है।








कुचाई के पहाड़ी में नक्सली संगठन के खिलाफ अभियान को रोकने के उदेश्य से नक्सलियों द्वारा डम्प किये गये 1.5 कि0ग्रा0 का केन आई0ई0डी0-12 पीस को किया विनिष्ट,

कुचाई के सुदूरवर्ती नक्सल नीमडीह पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित भा0क0पा0 (माओ0) नक्सली संगठन के उग्रवादियों द्वारा गोला-बारूद्ध छुपाकर सुरक्षा बलों के विरूद्ध उनका अभियान रोकने तथा लंक्षित कर हानि पहुँचाने के उद्देश्य से कुछ वर्ष पूर्व छिपाकर रखा गया है। जिसके आलोक में सरायकेला-खरसावाँ पुलिस के साथ झारखण्ड जगुआर और एस0एस0बी0-26 बटालियन का एक संयुक्त अभियान का गठन करते हुए विगत 22 जुलाई 2025 को कुचाई के दलभंगा ओ0पी0 अन्तर्गत ग्राम-नीमडीह क्षेत्र के आस-पास जंगली-पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च अभियान प्रारम्भ किया गया।


संयुक्त अभियान दल द्वारा अग्रतर सर्च अभियान के दौरान 22 जुलाई को दलभंगा ओ0पी0 अन्तर्गत ग्राम-नीमडीह के समीप पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पूर्व में डम्प किये गये 1.5 कि0ग्रा0 का केन आई0ई0डी0-12 पीस बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है। इस संदर्भ में विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में सरायकेला-खरसावाँ पुलिस, झारखण्ड जगुआर, एस0एस0बी0-26 बटालियन शामिल थे।