बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के
दिनांक 23/07/2025को झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मौर्चा चाकुलिया प्रखंड कमिटी ने बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर कुमार महान्ती को समान काम के बदले समान वेतन को लेकर दिनांक 04/08/2025 से 07/08/2025 तक विधानसभा घेराव को लेकर मांग पत्र सौंपा गया,तथा विधायक महोदय ने आश्वासन दिया कि सत्र के दौरान आपके विभिन्न मांगों को जबरदस्त तरीके से उठाने का भरोसा दिलाया,मौके पर जिला सचिव गोविन्द गोप, प्रखंड अध्यक्ष पूर्ण चन्द्र हांसदा, शिवशंकर गिरी,अनुप महतो, लोकेश साधु,स्वपन महतो,बरेन मुण्डा, दिनेश महतो,आशिष साउ,अनिता बेरा,पायो हेम्ब्रम,हरेकृष्ण महतो, दिलीप सिंह,भीमचरण हांसदा,बान्दुआ हेम्ब्रम,खेला मुर्मु , रूपश्री महान्ती सहित तमाम अध्यापक उपस्थित थे
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें